Riyan Parag  Image Source: Social Media
Cricket

IPL 2025: पहले तीन मैचों में राजस्थान रॉयल्स की कप्तानी करेंगे रियान पराग

संजू सैमसन के फिट होने तक रियान पराग संभालेंगे कप्तानी

Anjali Maikhuri

राजस्थान रॉयल्स ने घोषणा की है कि आईपीएल 2025 के पहले तीन मैचों में रियान पराग टीम की कप्तानी करेंगे, जबकि नियमित कप्तान संजू सैमसन पूरी तरह से फिट होने के बाद उनकी जगह लेंगे।युवा ऑलराउंडर पराग 23 मार्च को सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ शुरुआती मुकाबले में कमान संभालेंगे, इसके बाद 26 मार्च को गत चैंपियन कोलकाता नाइट राइडर्स और 30 मार्च को पांच बार की चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ घरेलू मुकाबले खेलेंगे।

फ्रैंचाइजी ने कहा कि सैमसन को अभी विकेटकीपिंग और फील्डिंग के लिए मंजूरी नहीं मिली है। हालांकि, सैमसन कोई भी मैच नहीं छोड़ेंगे, क्योंकि फ्रेंचाइजी ने कहा है कि वह विशेषज्ञ बल्लेबाज के तौर पर खेलेंगे।फ्रेंचाइजी ने एक बयान में कहा, "संजू सैमसन, जो रॉयल्स टीम का अभिन्न अंग हैं, विकेटकीपिंग और फील्डिंग के लिए मंजूरी मिलने तक बल्ले से अहम योगदान देंगे। पूरी तरह से फिट होने के बाद वह कप्तान के तौर पर वापसी करेंगे।" सैमसन उंगली की सर्जरी से उबरने के बाद कुछ दिन पहले ही टीम में शामिल हुए थे। फरवरी में इंग्लैंड के खिलाफ भारत की टी20 सीरीज के दौरान उन्हें चोट लग गई थी, जिसके कारण वह सीरीज के बाकी मैचों से बाहर हो गए थे और उन्हें सर्जरी करानी पड़ी थी।

राजस्थान रॉयल्स द्वारा रियान को कप्तानी सौंपने का फैसला फ्रेंचाइजी के उनके नेतृत्व पर भरोसे को दर्शाता है, एक ऐसा कौशल जो उन्होंने असम के घरेलू कप्तान के तौर पर अपने कार्यकाल के दौरान प्रदर्शित किया है। पिछले कई सालों से रॉयल्स टीम के अहम सदस्य रहे सैमसन टीम की गतिशीलता को समझते हैं और टूर्नामेंट के शुरुआती चरण में इस भूमिका के लिए पूरी तरह से तैयार हैं। राजस्थान रॉयल्स के सीजन के पहले दो घरेलू मैच गुवाहाटी के एसीए स्टेडियम में कोलकाता नाइट राइडर्स और चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ क्रमशः 26 मार्च और 30 मार्च को खेले जाने हैं। जयपुर का सवाई मानसिंह स्टेडियम बाकी घरेलू मैचों के लिए राजस्थान रॉयल्स के किले की तरह काम करेगा।

Riyan Parag

2008 में पहला आईपीएल खिताब जीतने वाली रॉयल्स पिछले साल अंक तालिका में तीसरे स्थान पर रहने के बाद प्लेऑफ में पहुंची थी, लेकिन एलिमिनेटर में सनराइजर्स हैदराबाद से हारने के बाद फाइनल में जगह बनाने में असफल रही।

--आईएएनएस