आईपीएल 2025 का 22वां मुकाबला पंजाब किंग्स और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच मुल्लांपुर में खेला जाएगा। पिच रिपोर्ट के अनुसार, तेज गेंदबाजों को अतिरिक्त उछाल मिलेगा जिससे शुरुआती ओवरों में बल्लेबाजों को परेशानी हो सकती है। फैंटेसी XI में डेवोन कॉनवे, श्रेयस अय्यर और रविंद्र जडेजा जैसे खिलाड़ी शामिल हैं।
आईपीएल का अभी तक का मुकाबला बहुत ही शानदार तरीके से खेला गया है। वहीं अब आईपीएल 2025 का 22वां मुकाबला पंजाब किंग्स और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच मुल्लांपुर में खेला जाएगा। दोनों ही टीमों को अपने पिछले मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा है। राजस्थान रॉयल्स ने पंजाब को 50 रन और दिल्ली कैपिटल्स ने चेन्नई को 25 रन से हराया था। आपको बता दें कि IPL 2024 में यहां 5 मुकाबले खेले गए हैं जिसमें से 3 रन चेज और 2 मैच रन डिफेंड करने वाली टीमों ने अपने नाम किए थे। वहीं आईपीएल 2025 में यहां अब तक सिर्फ एक ही मैच खेला गया है जो कि राजस्थान रॉयल्स और पंजाब किंग्स के बीच हुआ था। इस मुकाबले में 40 ओवर में 360 रन और 13 विकेट गिरे थे।
मुल्लांपुर की पिच की बात की जाये तो वहां तेज गेंदबाजों को अतिरिक्त उछाल मिलती है, जिससे शुरुआती ओवरों में बल्लेबाजों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। लेकिन वहीं बाद में बल्लेबाज गेंदबाजों पर हावी हो जाते हैं। उछाल होने की वजह से गेंद बल्ले पर आसानी से आती है और बल्लेबाज लंबे लंबे शॉट लगाते सकते हैं । वहीं, ओस भी इस मैदान पर एक अहम कारण बनकर उभरती है, जिससे गेंदबाजों को मदद मिलती है। ऐसे में टॉस जीतने वाली टीम अक्सर पहले गेंदबाजी करने का फैसला करती है।
क्या होगी क्रिकेट केसरी की फेंटसी 11:
विकेटकीपर - डेवोन कॉनवे
बल्लेबाज - श्रेयस अय्यर (कप्तान), रचिन रविंद्र, ऋतुराज गायकवाड़, नेहल वढेरा,
ऑलराउंडर - रविंद्र जडेजा, ग्लेन मैक्सवेल
गेंदबाज़ - लॉकी फर्ग्यूसन, खलील अहमद, अर्शदीप सिंह, नूर अहमद (उपकप्तान)
PBKS vs CSK Head To Head Record:
कुल मैच - 30
चेन्नई सुपर किंग्स - 16
पंजाब किंग्स - 14
Punjab Kings Probable Playing XI: प्रियांश आर्य, प्रभसिमरन सिंह (विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर, मार्कस स्टोइनिस, नेहल वढेरा, ग्लेन मैक्सवेल, शशांक सिंह, सुयांश शेडगे, मार्को यानसेन, अर्शदीप सिंह, लॉकी फर्ग्यूसन।
इम्पैक्ट प्लेयर - युजवेंद्र चहल।
Chennai Super Kings Probable Playing XI: रचिन रविंद्र, डेवोन कॉनवे, ऋतुराज गायकवाड़ (कप्तान), विजय शंकर, शिवम दुबे, रविंद्र जडेजा, महेंद्र सिंह धोनी (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, नूरम अहमद, खलील अहमद, मथीशा पथिराना।
इम्पैक्ट प्लेयर - मुकेश कुमार/अंशोल कंबोज