fantasy thumb Image Source: Cricket Kesari
Cricket

IPL 2025: LSG vs GT मैच की पिच रिपोर्ट और संभावित Fantasy XI

LSG vs GT मैच: पिच रिपोर्ट और संभावित Fantasy XI की जानकारी

Anjali Maikhuri

आईपीएल 2025 का 26वां मैच खेला जाएगा लखनऊ सुपर जाइंट्स या गुजरात टाइटंस के बीच। मैच एकाना स्टेडियम में खेला ज्यागा और वही अगर हम पॉइंट्स टेबल की बात करें तो शुभमन गिल की गुजरात टाइटन्स पॉइंट्स टेबल के टॉप पर मौजुद है और ऋषभ पंत की लखनऊ सुपर जायंट्स पांचवें स्थान पर है। गुजरात ने अभी तक 5 मैच खेले हैं जिसमें से उन्हें 4 में जीत मिली और एक हार का सामना करना पड़ा। दूसरी तरफ एलएसजी ने भी 5 मैच खेले हैं जिसमें से उन्हें 3 में जीत मिली और 2 में हार का सामना करना पड़ा

हेड टू हेड

दोनों टीमों के बीच कुल 5 मैच खेले गए, जिसमें 4 मैच जीटी ने जीते हैं और एक एलएसजी ने, हेड टू हेड में जीटी का पलड़ा भारी है।

Head to Head

पिच रिपोर्ट

यहां का सतह काफी संतुलित रहेगा जो पेसर्स और स्पिनर्स को काफी मदद करेगा और दोनों ही टीमें इस वेन्यू में टारगेट को चेज करना पसंद करेगी।

मौसम रिपोर्ट

मैच में मौसम में बदलाव होने की संभावना है। वेदर फोरकास्ट की माने तो मैच के टाइम टेम्परेचर 38 डिग्री रहेगा।

दोनों टीमों के संभावित XI

लखनऊ सुपर जाइंट्स संभावित XI

ऋषभ पंत (कप्तान), डी मिलर, निकोलस पूरन, अब्दुल समद, ए बडोनी, मार्कराम, एम मार्श, रवि बिश्नोई, दिग्वेश सिंह, अवेश खान, शार्दुल ठाकुर

गुजरात टाइटंस संभावित XI

जोस बटलर (विकेटकीपर), शुबमन गिल (सी), साई सुदर्शन, शेरफेन रदरफोर्ड, शाहरुख खान, राहुल तेवतिया, साई किशोर, अरशद खान, राशिद खान, प्रसिद्ध कृष्णा, मोहम्मद सिराज

फैंटेसी XI

जोस बटलर, निकोलस पूरन(C), शुबमन गिल(VC), मिशेल मार्श, साई सुदर्शन, एडेन मार्करम, मोहम्मद सिराज, साई किशोर, शार्दुल ठाकुर, आवेश खान और प्रसिद्ध कृष्णा

cricket kkesari 11