मुंबई इंडियंस ने आईपीएल 2025 के एलिमिनेटर में गुजरात टाइटंस को 20 रन से हराकर क्वालिफायर 2 में प्रवेश किया। रोहित शर्मा ने 81 रन की धमाकेदार पारी खेली और हार्दिक पांड्या ने आखिरी ओवर में तीन छक्के लगाकर टीम का स्कोर 228/5 तक पहुंचाया। गुजरात टाइटंस 208/5 रन ही बना सकी।
आईपीएल 2025 का एलिमिनेटर मैच मोहाली के महाराजा यादविंद्र सिंह इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला गया, जिसमें मुंबई इंडियंस और गुजरात टाइटंस की टीमें आमने-सामने थीं। टॉस जीतकर मुंबई के कप्तान हार्दिक पांड्या ने पहले बल्लेबाज़ी करने का फैसला किया और उनकी टीम ने धमाकेदार अंदाज़ में बल्लेबाज़ी करते हुए 20 ओवर में 228 रन बना दिए।
मुंबई की शुरुआत काफी तेज़ रही। रोहित शर्मा और जॉनी बेयरस्टो ने सिर्फ 3.5 ओवर में टीम का स्कोर 55 तक पहुंचा दिया। बेयरस्टो ने प्रसिद्ध कृष्णा के एक ओवर में तीन छक्के और एक चौका लगाया। वहीं पावरप्ले के आखिरी ओवर में रोहित ने साई किशोर की गेंदों पर दो चौके और एक छक्का जड़ा। पावरप्ले खत्म होने तक मुंबई बिना विकेट खोए 79 रन पर थी।
इस मैच में रोहित शर्मा ने अपने आईपीएल करियर का 7,000वां रन पूरा किया और विराट कोहली के बाद ऐसा करने वाले सिर्फ दूसरे भारतीय बल्लेबाज़ बने। रोहित ने सिर्फ 28 गेंदों में अर्धशतक पूरा किया, जिसमें उन्होंने सात चौके और दो छक्के लगाए। उन्होंने 81 रन की ताबड़तोड़ पारी खेली।
अंत में हार्दिक पांड्या और तिलक वर्मा ने मुंबई की पारी को ज़बरदस्त फिनिश दी। आखिरी ओवर में हार्दिक ने गेराल्ड कोएट्ज़ी की गेंदों पर तीन छक्के जड़कर 22 रन बटोर लिए और मुंबई का स्कोर 228/5 तक पहुंचा दिया।
गुजरात की शुरुआत खराब रही। शुभमन गिल सिर्फ 1 रन पर आउट हो गए। इसके बाद साई सुदर्शन ने 80 रन बनाए और वॉशिंगटन सुंदर ने 48 रनों की तेज़ पारी खेली। लेकिन जसप्रीत बुमराह ने सुंदर को आउट कर अहम साझेदारी तोड़ी।
आखिर के ओवरों में गुजरात के बल्लेबाज़ पूरी कोशिश के बावजूद लक्ष्य से पीछे रह गए और 20 ओवर में सिर्फ 208/5 रन बना पाए। इस जीत के साथ मुंबई इंडियंस ने क्वालिफायर 2 में जगह बना ली है, जहां अब उनका मुकाबला 1 जून को पंजाब किंग्स से होगा। फाइनल 3 जून को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा।