धोनी, जडेजा Image Source: Social Media
Cricket

आईपीएल 2025: CSK की खराब फॉर्म पर बोले CEO, धोनी के नेतृत्व में होगी दमदार वापसी

रुतुराज की चोट के बावजूद धोनी पर भरोसा, CSK की वापसी की उम्मीद

Nishant Poonia

IPL 2025 में CSK की खराब फॉर्म को लेकर टीम के CEO कासी विश्वनाथन ने कहा कि धोनी की कप्तानी में टीम 2010 जैसी वापसी कर सकती है। उन्होंने माना कि टीम अच्छा प्रदर्शन नहीं कर रही है, लेकिन शिवम दुबे के फॉर्म और धोनी की लीडरशिप से उम्मीद है कि आने वाले मैचों में टीम बेहतर खेलेगी।

IPL 2025 में Chennai Super Kings का सफर अब तक बेहद खराब रहा है। 8 मुकाबलों के बाद टीम सिर्फ दो ही मैच जीत पाई है और पॉइंट्स टेबल में सबसे नीचे है। पांच बार की चैंपियन टीम से ऐसे प्रदर्शन की उम्मीद किसी ने नहीं की थी। ना सिर्फ बल्लेबाज़ी में दम दिख रहा है, बल्कि 180+ टारगेट चेज़ करना भी CSK के लिए मुश्किल हो रहा है। मिडिल ऑर्डर पूरी तरह शिवम दुबे पर निर्भर है, जिससे टीम की हालत और भी बिगड़ी है।

टीम के CEO कासी विश्वनाथन ने भी माना कि इस वक्त CSK अच्छा क्रिकेट नहीं खेल रही है। लेकिन उन्होंने उम्मीद जताई कि धोनी की कप्तानी और शिवम दुबे के फॉर्म के चलते टीम वापसी कर सकती है।

शिवम दुबे

उन्होंने एक इवेंट में कहा, “आप सब CSK के इस साल के परफॉर्मेंस से थोड़े मायूस होंगे, जो समझ आता है। लेकिन ऐसा पहले भी हुआ है। हम मानते हैं कि हम अभी अच्छा क्रिकेट नहीं खेल रहे हैं, लेकिन हमें उम्मीद है कि आने वाले मैचों में हम बेहतर खेल दिखाएंगे। शिवम दुबे जैसा खिलाड़ी हमारे पास है और थाला धोनी टीम को लीड कर रहे हैं, तो बस वक्त की बात है, वापसी ज़रूर होगी।”

टीम को एक और झटका तब लगा जब कप्तान रुतुराज गायकवाड़ चोटिल हो गए। उनकी गैरमौजूदगी में बल्लेबाज़ी और भी कमज़ोर हुई है। अब टीम Ayush Mhatre और Shaik Rasheed जैसे यंगस्टर्स को मौका दे रही है।

एम एस धोनी

2010 से प्रेरणा लेने की ज़रूरत

कासी विश्वनाथन ने 2010 सीज़न को याद करते हुए कहा कि उस वक्त भी CSK ने लगातार 5 मुकाबले हारे थे, लेकिन धोनी की कप्तानी में टीम ने वापसी की और पहली बार खिताब जीता था।

“2010 में भी हम लगातार पांच मैच हारे थे, लेकिन उसके बाद वही टीम चैंपियन बनी थी। टीम में कमिटमेंट है, यकीन है। उम्मीद है कि आने वाले मैचों में हम दमदार वापसी करेंगे,” उन्होंने कहा।

CSK का अगला मैच सनराइज़र्स हैदराबाद के खिलाफ चेपॉक स्टेडियम में है, जहां दोनों टीमों के लिए ये मैच करो या मरो जैसा होगा।