Asia Cup 2025 के लिए भारतीय टीम का ऐलान Social Media : Social Media
Cricket

Asia Cup 2025 के लिए भारतीय टीम का ऐलान, Shubman Gill बने उपकप्तान, 4 दिग्गज खिलाड़ी बाहर

Asia Cup 2025 के लिए भारतीय टीम का ऐलान

Juhi Singh

एशिया कप 2025 का आगाज़ 9 सितंबर से होने जा रहा है और इसके लिए बीसीसीआई (BCCI) ने भारतीय टीम का ऐलान कर दिया है। इस बार टीम में कुछ नए चेहरे शामिल किए गए हैं, तो वहीं कई बड़े खिलाड़ियों को बाहर का रास्ता दिखा दिया गया है। सबसे बड़ी खबर यह है कि शुभमन गिल को उपकप्तान बनाया गया है, जबकि टीम की कमान सूर्यकुमार यादव के हाथों में होगी। टीम के टॉप ऑर्डर में संजू सैमसन, अभिषेक शर्मा और तिलक वर्मा को जगह दी गई है। संजू सैमसन को एक बार फिर से बड़ा टूर्नामेंट खेलने का मौका मिला है, वहीं अभिषेक और तिलक जैसे युवा बल्लेबाजों से टीम को तेज़ शुरुआत की उम्मीद होगी। मिडिल ऑर्डर में कप्तान सूर्यकुमार यादव के साथ-साथ हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल, शिवम दुबे और रिंकू सिंह को चुना गया है। टीम में जितेश शर्मा को दूसरे विकेटकीपर बल्लेबाज के तौर पर शामिल किया गया है।

गेंदबाजों की बात करें तो पेस डिपार्टमेंट में जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह और हर्षित राणा को मौका दिया गया है। वहीं स्पिन डिपार्टमेंट की कमान कुलदीप यादव और वरुण चक्रवर्ती के हाथों में होगी। वहीं इस बार चयनकर्ताओं ने कुछ दिग्गज खिलाड़ियों को टीम में जगह नहीं दी है। इनमें श्रेयस अय्यर, यशस्वी जायसवाल, वाशिंगटन सुंदर और मोहम्मद सिराज शामिल हैं। माना जा रहा है कि टीम कॉम्बिनेशन और हालिया फॉर्म को ध्यान में रखते हुए यह कठिन फैसला लिया गया है।

टीम इंडिया का फुल स्क्वाड

सूर्यकुमार यादव (कप्तान) शुभमन गिल (उपकप्तान), संजू सैमसन, अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या, शिवम दुबे, अक्षर पटेल, रिंकू सिंह, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह, हर्षित राणा, कुलदीप यादव, वरुण चक्रवर्ती

स्टैंडबाय खिलाड़ी, रियान पराग, ध्रुव जुरैल, यशस्वी जायसवाल, प्रसिद्ध कृष्णा, वाशिंगटन सुंदर