एशिया कप 2025 का सबसे हाई-वोल्टेज मुकाबला आज भारत और पाकिस्तान के बीच खेला जाएगा। दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में होने वाला यह सुपर-4 मैच भारतीय समयानुसार शाम 8 बजे से शुरू होगा। यह मुकाबला सिर्फ अंक तालिका के लिहाज से ही नहीं, बल्कि विवादों के कारण भी सुर्खियों में है। लीग चरण में जब दोनों टीमों का आमना-सामना हुआ था, तब भारत ने पाकिस्तान को 7 विकेट से हराया था। उस मैच के बाद सूर्यकुमार यादव का बिना हाथ मिलाए पवेलियन लौटना विवाद का कारण बना। यहां तक कि पाकिस्तान की ओर से टूर्नामेंट छोड़ने तक की बातें सामने आईं। हालांकि अब दोनों टीमें पुरानी बातों को पीछे छोड़कर सुपर-4 में नई शुरुआत करने के लिए तैयार हैं।
भारत ने लीग चरण में शानदार प्रदर्शन किया और अपने सभी मैच जीतकर सुपर-4 में पहुंचा। वहीं, पाकिस्तान को ग्रुप-ए में दूसरे स्थान पर रहते हुए अगले दौर का टिकट मिला। अब दोनों टीमें इस अहम भिड़ंत के जरिए फाइनल की ओर कदम बढ़ाना चाहेंगी। दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम की पिच पारंपरिक रूप से धीमी रहती है। तेज गेंदबाजों को शुरुआती ओवरों में मदद मिल सकती है। स्पिनर्स अहम भूमिका निभाएंगे, क्योंकि यहां बड़ी बाउंड्री पार करना आसान नहीं होता। बल्लेबाजों को शुरुआत में धैर्य रखना होगा, लेकिन एक बार सेट हो जाने पर रन बनाना अपेक्षाकृत आसान हो जाएगा। तेज आउटफील्ड स्ट्रोक खेलने वालों के लिए फायदा देगी।
विशेषज्ञ मान रहे हैं कि इस पिच पर पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम को बढ़त मिल सकती है। दुबई में इस समय तेज गर्मी पड़ रही है। मैच के दौरान तापमान 30.5 से 34.8 डिग्री सेल्सियस के बीच रह सकता है। ह्यूमिडिटी 61-62% तक रहने की संभावना है, जिससे खिलाड़ियों की फिटनेस और स्टैमिना की परीक्षा होगी। अच्छी खबर यह है कि मुकाबले में बारिश का कोई खतरा नहीं है।