लीड्स के मैदान पर भारत और इंग्लैंड के बीच खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच में भारतीय टीम ने शानदार प्रदर्शन किया है। दिन का खेल खत्म होने तक टीम इंडिया ने तीन विकेट पर 359 रन बना लिए हैं। कप्तान शुभमन गिल 127 रन बनाकर नाबाद हैं जबकि उप कप्तान ऋषभ पंत 65 रन बनाकर उनका साथ दे रहे हैं। इस मैच में भारतीय सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल ने अपने करियर का पांचवां और इंग्लैंड की धरती पर पहला टेस्ट शतक जड़ा है।