पाकिस्तान टीम की हार पर वसीम अकरम का तीखा बयान
Asia Cup 2025 के Super 4 मुकाबले में भारत से हारने के बाद पाकिस्तान के दिग्गज गेंदबाज वसीम अकरम ने टीम की जमकर आलोचना की। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान ने पिछली बार के मुकाबले थोड़ा बेहतर प्रदर्शन किया, लेकिन फिर भी हार से नहीं बच सका। अकरम ने साफ तौर पर कहा कि भारत ने पाकिस्तान को बल्लेबाज़ी, गेंदबाज़ी और फील्डिंग तीनों ही क्षेत्रों में पूरी तरह पछाड़ दिया।
वसीम अकरम ने पाकिस्तान की बल्लेबाज़ी पर सवाल उठाए और कहा कि 10 ओवर में 91 रन बनाने के बाद भी टीम 200 तक नहीं पहुंच सकी। 20 ओवर में सिर्फ 171 रन बनाना इस स्तर की क्रिकेट में काफी नहीं है। उनका मानना है कि इस तरह के मैच जीतने के लिए 200 रन का लक्ष्य होना जरूरी है।
घरेलू क्रिकेट से दूर होने पर जताई चिंता
अकरम ने आगे कहा कि पाकिस्तान के खिलाड़ियों को ज्यादा से ज्यादा घरेलू क्रिकेट, खासकर रेड-बॉल क्रिकेट खेलना चाहिए। उन्होंने बताया कि खिलाड़ी जब घरेलू मैचों में खेलते हैं, तो उन्हें स्पिनर्स को बेहतर तरीके से पढ़ने की आदत होती है। यही अनुभव बड़े मुकाबलों में काम आता है। अगर खिलाड़ी रेड-बॉल क्रिकेट से दूर रहेंगे, तो उनका तकनीकी विकास नहीं होगा और वे अंतरराष्ट्रीय स्तर पर जूझते रहेंगे।
गेंदबाज़ी की रणनीति पर भी उठाए सवाल
सिर्फ बल्लेबाज़ी ही नहीं, वसीम अकरम ने टीम की गेंदबाज़ी रणनीति पर भी उंगली उठाई। उन्होंने कहा कि जब आपके पास एक अच्छा स्कोर हो और आप मजबूत टीम के खिलाफ खेल रहे हों, तो शुरुआती ओवरों में अपने मेन बॉलर्स को इस्तेमाल करना चाहिए। लेकिन पाकिस्तान ने ऐसा नहीं किया। अकरम ने उदाहरण दिया कि जब मैच पाकिस्तान के हाथ से निकल रहा था, तब भी अबरार अहमद को सिर्फ तीन ओवर दिए गए। ऐसे में विरोधी टीम आसानी से मैच निकाल लेती है।
भारत की ओर से ओपनर अभिषेक शर्मा ने धमाकेदार बल्लेबाज़ी करते हुए 39 गेंदों में 74 रन बनाए और "प्लेयर ऑफ द मैच" बने। उनकी तूफानी पारी की बदौलत भारत ने 9 ओवर के अंदर ही 100 रन बना लिए थे और वहीं से मैच एकतरफा हो गया।
इस जीत के साथ भारत एशिया कप 2025 में अब तक की इकलौती अजेय टीम बन गई है। वहीं पाकिस्तान को फाइनल में पहुंचने के लिए अब अपने बाकी बचे सभी मुकाबले जीतने होंगे। वसीम अकरम की आलोचना इस बात को साफ दिखाती है कि पाकिस्तान टीम को आत्ममंथन की जरूरत है, खासकर घरेलू क्रिकेट और रणनीति पर ध्यान देने की।