ऋषभ पंत की अंपायर से झड़प, हो सकती है कार्रवाई Source : Social Media
Cricket

IND vs ENG : अंपायर पर भड़क बैठे Rishabh Pant, मिल सकती है बड़ी सजा

ऋषभ पंत की अंपायर से झड़प, हो सकती है कार्रवाई

Juhi Singh

हेडिंग्ले में इंग्लैंड के खिलाफ खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच में भी पंत ने अपना चुलबुला अंदाज दिखाया, लेकिन इसी दौरान वह गुस्से में भी नजर आए और ये उनको भारी पड़ सकता है। पंत ने इस मैच में शानदार शतक जमाया। वह 134 रन बनाने में सफल रहे और टेस्ट में अपना सांतवां सैकड़ा पूरा किया। पंत यूं तो मस्ती में ही रहते हैं लेकिन तीसरे दिन मैच में ऐसा कुछ हो गया है कि उनका गुस्सा फूट पड़ा। उनका ये गुस्सा फूटा अंपायर पर।

दरअसल, पंत को तीसरे दिन गेंद में कुछ खराबी लगी और उन्होंने इसकी शिकायत अंपायर पॉल राइफल से की। वह गेंद लेकर उनके पास पुहंचे और इसे बदलने की अपील करने लगे। राइफल ने पंत की बात की और फिर उनकी अपील को नकार दिया। पंत बार-बार उनको समझाने की कोशिश कर रहे थे कि गेंद अच्छी स्थिति में नहीं है। अंपायर ने उनकी बात नहीं मानी जिससे पंत गुस्सा हो गए और उन्होंने गेंद फेंक दी।

पंत ही नहीं जसप्रीत बुमराह ने भी अंपायर से गेंद को बदलने की अपील की थी और उनकी बात को भी नकार दिया गया है। कप्तान शुभमन गिल ने इसे लेकर अंपायर से बात की थी लेकिन हुआ कुछ नहीं। पंत ने अंपायर के फैसले पर असंतुष्टि जाहिर की है और उनके फैसले पर गुस्सा भी दिखाया है तो नियमों के मुताबिक उनको इसकी सजा मिल सकती है। देखना होगा कि आईसीसी पंत के खिलाफ क्या कर्रावाई करती है।