भारतीय क्रिकेट में अब एक नया दौर शुरू हो रहा है। विराट कोहली और रोहित शर्मा जैसे बड़े खिलाड़ियों के टेस्ट क्रिकेट से हटने के बाद टीम में नए चेहरे कमान संभालते नजर आएंगे। इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज से यह बदलाव साफ दिखेगा, जो 20 जून से शुरू होने वाली है।
इस बदलाव पर ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग ने अपनी राय रखी। उनका कहना है कि भारत के पास इतना टैलेंट है कि वो जल्दी इस बदलाव से निकल सकता है।
पोंटिंग ने कहा, “जब कोई खिलाड़ी लंबे समय तक टीम का हिस्सा रहता है, तो उसकी जगह लेना आसान नहीं होता। लेकिन भारत के पास इतने अच्छे यंग खिलाड़ी हैं कि वो इसे जल्द ही संभाल लेंगे।”
उन्होंने यशस्वी जायसवाल का उदाहरण देते हुए बताया कि कैसे IPL से निकले खिलाड़ी जल्दी इंटरनेशनल लेवल पर जम जाते हैं। पोंटिंग ने कहा, “मैंने पिछले कई सालों में देखा है कि भारत के यंग प्लेयर बहुत जल्दी बड़ी जिम्मेदारी उठाने लगते हैं।”
हालांकि उन्होंने ये भी कहा कि स्किल्स की भरपाई तो हो सकती है, लेकिन विराट और रोहित जैसे सीनियर खिलाड़ियों का अनुभव बहुत काम आता था। “टैलेंट की कमी नहीं है, पर अनुभव समय के साथ ही आता है,” पोंटिंग बोले।
अब टीम की कप्तानी शुबमन गिल के हाथ में है। उन्होंने भी इस बदलाव को लेकर भरोसा जताया। एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में गिल ने कहा, “विराट भैया और रोहित भैया ने देश के लिए काफी कुछ किया है। लेकिन हमारी टीम भी तैयार है। हम पर कोई एक्स्ट्रा दबाव नहीं है।”
गिल का मानना है कि टीम में अभी भी कुछ सीनियर खिलाड़ी मौजूद हैं, जो यंग प्लेयर्स का साथ देंगे। इस वजह से टीम बैलेंस बनी रहेगी।
अब देखना होगा कि नई टीम इस बदलाव को कैसे अपनाती है और इंग्लैंड के खिलाफ कैसी शुरुआत करती है। एक नए चैप्टर की शुरुआत हो चुकी है — अब बारी है इस मौके को भुनाने की।