IND vs ENG Image Source: Social Media
Cricket

IND vs ENG: भारत ने 142 रनों से जीता तीसरा वनडे, इंग्लैंड के खिलाफ सबसे बड़ी जीत दर्ज की

तीसरे वनडे में भारत की शानदार जीत, इंग्लैंड को 3-0 से क्लीन स्वीप

Nishant Poonia

टीम इंडिया ने बुधवार को इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे वनडे में 142 रनों से शानदार जीत दर्ज कर तीन मैचों की सीरीज में क्लीन स्वीप किया। यह वनडे क्रिकेट में इंग्लैंड के खिलाफ भारत की सबसे बड़ी जीत रही। इससे पहले भारत ने 2008 में राजकोट में इंग्लैंड को 141 रनों से हराया था, लेकिन इस बार उसने उस रिकॉर्ड को तोड़ दिया।

इंग्लैंड का रहा खराब प्रदर्शन

357 रनों के विशाल लक्ष्य का पीछा करने उतरी इंग्लैंड की टीम अपने आक्रामक अंदाज पर कायम रही, लेकिन लगातार विकेट गंवाने की वजह से मैच में पकड़ नहीं बना सकी। इंग्लैंड के लिए गस एटकिंसन और टॉम बैंटन ने सबसे ज्यादा 38-38 रन बनाए, लेकिन बाकी बल्लेबाज फ्लॉप रहे।

IND vs ENG

भारत की ओर से अर्शदीप सिंह, हर्षित राणा, अक्षर पटेल और हार्दिक पांड्या ने बेहतरीन गेंदबाजी की और इंग्लैंड को सिर्फ 214 रन पर समेटकर 142 रन से जीत दर्ज की।

रोहित हुए फेल, गिल-कोहली और अय्यर का कमाल

इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। हालांकि, रोहित शर्मा सिर्फ 1 रन बनाकर आउट हो गए, लेकिन इसके बाद शुभमन गिल और विराट कोहली ने पारी संभाली। गिल ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 112 रनों की पारी खेली, जबकि कोहली ने 52 रन बनाकर फॉर्म में वापसी के संकेत दिए।

IND vs ENG

इनके अलावा श्रेयस अय्यर ने 78 रनों की शानदार पारी खेली, जिससे भारतीय टीम ने 50 ओवरों में 356 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया।

भारत की इंग्लैंड के खिलाफ सबसे बड़ी जीतें (रनों के अंतर से)

• 142 रन – अहमदाबाद, 2024

• 141 रन – राजकोट, 2008

• 127 रन – लीड्स, 2022

• 126 रन – केनिंग्टन ओवल, 2014

भारत की इस जीत के साथ ही इंग्लैंड को सीरीज में 3-0 से क्लीन स्वीप झेलना पड़ा। इस शानदार जीत के बाद भारतीय टीम का आत्मविश्वास काफी बढ़ गया है, जो आगामी मुकाबलों में टीम के लिए फायदेमंद साबित हो सकता है।