अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट काउंसिल (ICC) के अंतरराष्ट्रीय पैनल के अंपायर बिस्मिल्लाह जॉन शिनवारी का सोमवार रात निधन हो गया। वे सिर्फ 41 वर्ष के थे। अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड के मुताबिक, शिनवारी ने अपने करियर में 34 वनडे, 26 टी20 इंटरनेशनल, 31 फर्स्ट क्लास, 51 लिस्ट-A और 96 घरेलू टी20 मैचों में अंपायरिंग की थी।
उनका अंतरराष्ट्रीय डेब्यू दिसंबर 2017 में हुआ था। तब उन्होंने शारजाह में अफगानिस्तान और आयरलैंड के बीच हुआ वनडे मैच चलाया था। ICC पैनल में उनका नाम सिर चढ़कर बोलता था।
उनकी अंतिम यात्रा मंगलवार को ननगर्हर प्रांत के अचिन जिले में की गई। रिपोर्ट के मुताबिक, उन्हें पांच बेटे और सात बेटियां छोड़ कर चले गए।
उनके भाई सयदा जॉन ने बताया कि शिनवरी को पेट की चर्बी हटवाने के लिए पेशावर ले जाया गया था। उन्होंने कुछ दिन अस्पताल में बिताए और सर्जरी भी कराई। लेकिन दुर्भाग्यवश, ऑपरेशन के बाद शाम करीब 5 बजे उनका निधन हो गया। उनकी लाश को रात भर ट्रकहम मार्ग से अफगानिस्तान ले जाया गया और अचिन में उनके पैतृक कब्रिस्तान में उनको सुपुर्द-ए-ख़ाक किया गया।
ICC के चेयरमैन जय शाह ने इस खबर पर गहरी शोक संवेदना व्यक्त की। उन्होंने कहा, “शिनवारी ने खेल को बहुत कुछ दिया है। उनके जाने से क्रिकेट जगत को गहरा नुकसान पहुंचा है। हम उनके परिवार और करीबी लोगों के प्रति संवेदना व्यक्त करते हैं।” ICC की प्रेस रिलीज में यह बयान मौजूद है।
अफगानिस्तान क्रिकट बोर्ड ने भी उनके निधन पर शोक व्यक्त किया। बोर्ड ने अपने आधिकारिक ‘X’ अकाउंट पर लिखा, “हम अपने अंपायर शिनवारी के परिवार, मित्रों और पूरे अफगान क्रिकेट परिवार के प्रति हार्दिक संवेदना प्रकट करते हैं। दुआ करते हैं कि अल्लाह (स.अ.व.) उन्हें जन्नत-उल-फिरदौस में जगह दे और उनके परिजनों को इस मुश्किल वक्त में सहनशक्ति प्रदान करे।”
अफगान क्रिकेट बोर्ड ने आगे लिखा है, “बिस्मिल्लाह जॉन शिनवारी हमेशा हमारे दिलों में रहेंगे।”
इस खबर ने पाकिस्तान-अफगानिस्तान समेत पूरे साउथ एशिया में क्रिकेट प्रेमियों को हिला कर रख दिया है। उनका जाना सिर्फ अफगानिस्तान के लिए नहीं, बल्कि पूरे क्रिकेट परिवार के लिए एक बड़ा नुकसान है। अंपायर शिनवारी ने मैदान पर अपने शांत, निष्पक्ष और सीमा-निर्धारित फैसलों से लोगों का दिल जीता था।
उनकी कमी सिर्फ एक अंपायर के रूप में ही नहीं, बल्कि एक इंसान के रूप में भी महसूस होगी। हर कोई उनकी याद में शोक मना रहा है और उनकी आत्मा की शांति के लिए दुआ कर रहा है।