Virat-Rohit Image Source: Social Media
Cricket

Virat-Rohit के बिना कैसी दिखेगी Team India की टेस्ट प्लेइंग XI?

रोहित-विराट के बिना युवा खिलाड़ियों को मिलेगा बड़ा मौका

Nishant Poonia

भारतीय टेस्ट टीम एक बड़े बदलाव के दौर से गुजर रही है। रोहित शर्मा ने टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कह दिया है और विराट कोहली भी टीम से हटने का मन बना चुके हैं। अब टीम इंडिया की बैटिंग लाइन-अप में युवा खिलाड़ियों को मौका मिलेगा। केएल राहुल और ऋषभ पंत सबसे अनुभवी बल्लेबाज़ होंगे, जिससे टीम को नया संतुलन मिल सकता है।

भारतीय टेस्ट टीम एक बड़े बदलाव के दौर से गुजर रही है। Rohit Sharma ने टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कह दिया है और रिपोर्ट्स की मानें तो Virat Kohli भी टेस्ट टीम से हटने का मन बना चुके हैं। अगर ऐसा होता है तो टीम इंडिया की बैटिंग लाइन-अप पूरी तरह से नई नजर आएगी। पिछले एक दशक से विराट और रोहित भारतीय टेस्ट टीम की रीढ़ थे, और अब उनके बिना मैदान पर उतरना यंग खिलाड़ियों के लिए बड़ा मौका और चुनौती दोनों होगी।

अगर दोनों दिग्गज टीम का हिस्सा नहीं होते, तो केएल राहुल और ऋषभ पंत सबसे अनुभवी बल्लेबाज़ माने जाएंगे। राहुल की वापसी से ओपनिंग का जिम्मा शायद उनके और यशस्वी जायसवाल के कंधों पर होगा। शुभमन गिल नंबर तीन पर खेल सकते हैं, जहां वो पहले भी बैटिंग कर चुके हैं।

Virat Kohli

विराट की जगह नंबर चार पर साई सुदर्शन को डेब्यू का मौका दिया जा सकता है। उन्होंने हाल ही में दमदार फॉर्म दिखाई है और सिलेक्टर्स उन पर भरोसा जता सकते हैं। पांचवें नंबर पर पंत और छठे पर श्रेयस अय्यर टीम को बैलेंस दे सकते हैं। अय्यर की मिडिल ऑर्डर में स्ट्राइक रोटेट करने की काबिलियत टीम के लिए फायदेमंद साबित हो सकती है।

विकेटकीपिंग के ऑप्शन में ध्रुव जुरेल का नाम सामने आ सकता है। वो एक अच्छे बैकअप कीपर-बल्लेबाज़ हैं और फील्ड पर एनेर्जी भी लाते हैं। ऑलराउंडर के रूप में नीतीश रेड्डी को मौका मिल सकता है, जिन्होंने हाल ही में अच्छा प्रदर्शन किया है।

Virat-Rohit

गेंदबाज़ी में जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद शमी जैसे अनुभवी तेज़ गेंदबाज़ मौजूद होंगे। तीसरे पेसर के रूप में अर्शदीप सिंह को शामिल किया जा सकता है। स्पिन विभाग की ज़िम्मेदारी कुलदीप यादव को दी जा सकती है, जिन्होंने हाल के समय में अच्छी लाइन-लेंथ और विकेट टेकिंग अप्रोच दिखाई है।

कुल मिलाकर, रोहित और विराट के बिना टीम इंडिया यंग लेकिन टैलेंटेड नजर आएगी। अब देखना होगा कि ये युवा खिलाड़ी इस मौके को कैसे भुनाते हैं।