Jason Gillespie  Image Source: Social Media
Cricket

PCB चेयरमैन की गैरहाजिरी पर गिलेस्पी ने उठाए सवाल

PCB के 'कनेक्शन कैंप' में चेयरमैन की गैरहाजिरी पर सवाल

Anjali Maikhuri

पूर्व पाकिस्तान रेड-बॉल कोच जेसन गिलेस्पी ने पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) के चेयरमैन मोहसिन नकवी की आलोचना की है। वजह थी ‘Connection Camp’ नामक टीम-बिल्डिंग सेशन में उनकी गैरहाजिरी। गिलेस्पी ने कहा कि जबकि वे खुद और उस समय के व्हाइट-बॉल कोच गैरी किर्स्टन साउथ अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया से सीधे इस सेशन में शामिल होने के लिए आए थे, वहीं नकवी सिर्फ ऑनलाइन जुड़ सके।गिलेस्पी ने “द हाउई गेम्स” पॉडकास्ट में बताया, “गैरी ने ये शानदार आइडिया दिया था कि हम एक ‘कनेक्शन कैंप’ करें, जहां हर कोई अपनी बातें साझा करे। मैं ऑस्ट्रेलिया से आया, गैरी साउथ अफ्रीका से, लेकिन चेयरमैन मोहसिन नकवी ने ज़ूम से ही जुड़ना चुना। वह लाहौर में रहते हैं, फिर भी आए नहीं। हम दोनों को लगा कि क्या चेयरमैन इतना भी नहीं कर सकते थे कि 20 मिनट ड्राइव करके आएं? ये थोड़ा अजीब था।”

यह ‘कनेक्शन कैंप’ PCB द्वारा 23 सितंबर 2024 को आयोजित किया गया था। इसका मकसद टीम में बेहतर संवाद, तालमेल और प्रदर्शन को बढ़ावा देना था। इस सेशन में बाबर आज़म, फखर जमां, मोहम्मद रिजवान, सैम अयूब, सलमान अली अगा, साउद शकील, शादाब खान और शान मसूद जैसे सीनियर खिलाड़ी मौजूद थे।गिलेस्पी और गैरी किर्स्टन अप्रैल 2023 में दो साल के कॉन्ट्रैक्ट पर पाकिस्तान के रेड-बॉल और व्हाइट-बॉल कोच नियुक्त हुए थे। लेकिन सात-आठ महीने बाद उन्होंने PCB के साथ अपनी कम अधिकार संबंधी समस्याओं का हवाला देते हुए इस्तीफा दे दिया था।

Mohsin Naqvi

हाल ही में पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने अपने मेन्स सेलेक्शन कमेटी की स्थिति पर बड़ा फैसला लिया है।एक रिपोर्ट के मुताबिक, सेलेक्शन कमेटी के पांच में से चार सदस्य अपनी भूमिका जारी रखेंगे। इसमें अजर अली, असद शफीक, आकिब जावेद और पूर्व अंपायर अलीम दार शामिल हैं।सिर्फ एक बदलाव आया है। उस्मान हाशमी को नया डेटा एनालिस्ट नियुक्त किया गया है, जो हसन चीमा की जगह लेंगे। लेकिन हाशमी के पास वोटिंग अधिकार नहीं होंगे और वे केवल सलाहकार के रूप में काम करेंगे।

हाल ही में टीम में बड़े बदलाव की खबरें तेज हुईं, जिस पर PCB ने आधिकारिक बयान जारी कर इन खबरों का खंडन किया। बयान में ये भी संकेत दिया गया कि आगे से टीम चयन में अधिक सहभागिता होगी, जहां हर फॉर्मेट के हेड कोच और कप्तान से सलाह-मशविरा लिया जाएगा।