भारत के स्टार बल्लेबाज़ Yashasvi Jaiswal ने टेस्ट क्रिकेट में तो अपनी शानदार पहचान बना ली है, लेकिन T20I टीम में उन्हें लगातार नजरअंदाज किया जा रहा है। रोहित शर्मा और विराट कोहली के रिटायरमेंट के बाद भारत की T20I ओपनिंग पोजिशन को लेकर काफी कॉम्पिटिशन देखने को मिल रहा है, और इसी में यशस्वी पीछे छूटते नज़र आ रहे हैं।Asia Cup 2025 के लिए भी उन्हें टीम में जगह नहीं मिली। उनकी जगह शुबमन गिल को स्क्वाड में शामिल किया गया, और गिल की वापसी की वजह से संजू सैमसन भी Openning से बाहर हैं । वहीं Abhishek Sharma दूसरे ओपनिंग स्लॉट में अपनी जगह पक्की करते दिखे।
Aakash Chopra ने उठाया सवाल “Yashasvi को क्यों नजरअंदाज किया गया?”
पूर्व भारतीय ओपनर Aakash Chopra ने यशस्वी जैसवाल को लगातार T20I टीम से बाहर रखने पर सवाल उठाए हैं। उन्होंने अपने यूट्यूब चैनल पर कहा:
“जब आप Yashasvi को देखते हैं तो लगता है कि वो तीनों फॉर्मेट में खेलने वाले खिलाड़ी हैं। लेकिन फिलहाल वो सिर्फ एक फॉर्मेट खेल रहे हैं, ये थोड़ी नाइंसाफी लगती है।”
चोपड़ा ने यशस्वी के T20I रिकॉर्ड की भी तारीफ की। अब तक उन्होंने भारत के लिए 22 पारियों में 723 रन, एक सेंचुरी और पांच हाफ सेंचुरी के साथ बनाए हैं, वो भी 164.31 के शानदार स्ट्राइक रेट से।
टेस्ट और ODI में मिल रहा मौका, लेकिन T20 में इंतजार जारी
चोपड़ा का मानना है कि यशस्वी अभी टेस्ट में तो खेलते रहेंगे, खासकर वेस्टइंडीज के खिलाफ आने वाली सीरीज़ में। उन्होंने कहा:
“सच ये है कि वो वेस्टइंडीज के खिलाफ दो टेस्ट खेलेंगे और मुझे पूरा भरोसा है कि वो रन भी बनाएंगे क्योंकि वो उस लेवल के खिलाड़ी हैं। मुझे लगता है अब उन्हें ODI टीम के साथ भी ट्रैवल करने का मौका मिलेगा।”
चोपड़ा ने उम्मीद जताई कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शुरू होने वाली तीन मैचों की वनडे सीरीज़ में यशस्वी जैसवाल शामिल होंगे।
T20 World Cup 2026 से पहले मिल सकता है मौका
हालांकि अभी के लिए उन्हें T20 टीम में जगह मिलने में वक्त लग सकता है। Aakash Chopra ने कहा:
“मुझे लगता है कि उन्हें अभी और इंतजार करना पड़ेगा। जब हम एशिया कप जीत लेंगे, तो टीम में ज्यादा बदलाव की गुंजाइश नहीं होगी। लेकिन 2026 के T20 वर्ल्ड कप से पहले जो 15 T20 मैच बाकी हैं, उसमें मुझे पूरा भरोसा है कि Yashasvi Jaiswal उस 15-मेम्बर स्क्वाड में अपनी जगह बना लेंगे।”
भारत को T20 वर्ल्ड कप से पहले ऑस्ट्रेलिया, साउथ अफ्रीका और न्यूजीलैंड जैसी बड़ी टीमों के खिलाफ 15 T20I मुकाबले खेलने हैं। ऐसे में यशस्वी को मौका मिल सकता है, बशर्ते वो फॉर्म में रहें और मौके का सही इस्तेमाल करें।