Gautam Gambhir  Image Source: Social media
Cricket

आंसुओं से भीगी आंखें,Gautam Gambhir का दिल छू लेने वाला पल

भावनाओं में डूबे गंभीर, थ्रिलिंग जीत के बाद छलकी खुशी

Anjali Maikhuri

भारतीय क्रिकेट टीम के हेड कोच गौतम गंभीर को आमतौर पर गंभीर और शांत स्वभाव का माना जाता है। चाहे टीम जीते या हारे, उनके चेहरे पर मुस्कान देखना मुश्किल होता है। लेकिन इंग्लैंड के खिलाफ केनिंग्टन ओवल में जब भारत ने 6 रन से थ्रिलिंग जीत दर्ज की, तो गंभीर भी अपने जज़्बात नहीं रोक पाए।

मैच के खत्म होते ही ड्रेसिंग रूम का माहौल जश्न में बदल गया। BCCI ने जो वीडियो शेयर किया, उसमें दिखा कि मोहम्मद सिराज ने जैसे ही इंग्लैंड के आखिरी बल्लेबाज़ गस एटकिंसन को आउट किया, गंभीर खुशी से झूम उठे। उन्होंने जोश में आकर गेंदबाज़ी कोच मॉर्नी मॉर्कल को गले लगा लिया और बच्चे की तरह उनके सीने से लिपट गए। उस वीडियो में एक पल ऐसा भी आया, जब गंभीर की आंखें नम नजर आईं — ये साफ दिखाता है कि ये जीत उनके लिए कितनी खास थी।

मैच का सबसे रोमांचक मोड़ तब आया जब इंग्लैंड के आखिरी बल्लेबाज़ क्रिस वोक्स मैदान में उतरे। वो चोट से जूझ रहे थे और स्ट्राइक पर भी नहीं आ पा रहे थे। गस एटकिंसन ने स्कोर को इतना पास ला दिया कि सिर्फ 7 रन की जरूरत रह गई थी और एक ही विकेट बचा था। हर कोई सांस रोककर देख रहा था।

गंभीर ने खिड़की से झांकते हुए खिलाड़ियों को कुछ निर्देश दिए और फिर वो पल आया जिसका सबको इंतज़ार था। सिराज ने अगली गेंद पर जोरदार यॉर्कर फेंकी जो सीधे एटकिंसन के स्टंप्स में जा लगी। विकेट गिरते ही पूरा मैदान खुशी से गूंज उठा। सिराज ने अपना फेमस ‘सुई’ सेलिब्रेशन किया और बाकी खिलाड़ी दौड़ते हुए उसे गले लगाने पहुंच गए।

गंभीर ने फिर असिस्टेंट कोच रयान टेन डोशेट को गले लगाया और बाकी कोचिंग स्टाफ भी इस जश्न में शामिल हो गया। इस जीत के बाद गंभीर ने X (पहले ट्विटर) पर एक सिंपल लेकिन दमदार मैसेज लिखा –

“हम कभी हार नहीं मानेंगे! बहुत बढ़िया लड़कों!”

इस जीत का गंभीर के लिए खास मतलब था क्योंकि पिछले कुछ समय से टीम को निराशा का सामना करना पड़ रहा था, खासतौर पर न्यूज़ीलैंड के खिलाफ घरेलू सीरीज के बाद। अब जब अगली टेस्ट सीरीज वेस्ट इंडीज के खिलाफ है, तो गंभीर चाहेंगे कि इंग्लैंड वाली जीत की लय को वहीं भी बरकरार रखा जाए।