Cricket

बांग्लादेश के खिलाफ खराब प्रदर्शन के बाद गौतम गंभीर ने कोहली के आलोचकों को दिया जवाब

प्रेस कांफ्रेंस में बोलते है भारतीय टीम के हेड कोच गौतम गंभीर ने विराट कोहली का समर्थन किया

Darshna Khudania

बांग्लादेश के विरुद्ध हुई टेस्ट सीरीज़ में भारतीय बल्लेबाज़ विराट कोहली अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाए जिसकी वजह से वो अब सवालों के घेरे में है | इस साल विराट ने सिर्फ तीन टेस्ट मैच खेले है, लेकिन अभी तक वो 50 से ज़्यादा रन नहीं बना पाए है | बांग्लादेश के विरुद्ध सीरीज में कोहली ने चार पारियों में 6, 17, 47 और 29* रन बनाये | भारत की अगली टेस्ट सीरीज नूज़ीलैंड के खिलाफ है जिसमें कोहली फॉर्म में आने की कोशिश करेंगे |हाल ही में एक प्रेस कांफ्रेंस में बोलते है भारतीय टीम के हेड कोच गौतम गंभीर ने पूर्व भारतीय कप्तान का समर्थन किया और एक प्रेडिक्शन भी की | 

गंभीर ने कहा, "विराट के बारे में मेरे विचार हमेशा से स्पष्ट रहे है | वो एक वर्ल्ड क्लास क्रिकेटर है और उन्होंने इतने लंबे समय तक अच्छा प्रदर्शन किया है | उनमें आज भी उतनी भूक  है जितनी डेब्यू के समय थी | मुझे याद है की जब उन्होंने श्रीलंका में डेब्यू किया था, तब मैं उनके साथ ओपनिंग कर रहा था, उनमें आज भी भूख है | यही बात उन्हें वर्ल्ड क्लास क्रिकेटर बनाती है और मुझे यकीन है की वो इस सीरीज में रन के लिए भूखे होंगे|"

नूज़ीलैंड के विरुद्ध अब तक कोहली 11 टेस्ट मैचों में 45.57 की औसत से 866 रन बना चुके है जिसमें तीन शतक और तीन अर्धशतक शामिल है | कोहली टेस्ट फॉर्मेट में 9,000 राण बनाने के भी करीब पहुँच चुके है|  घरेलु मैदान पर नूज़ीलैंड के खिलाफ कोहली 55.70 की औसत से छह टेस्ट मैचों में 557 रन बना चुके है जिसमें दो शतक और 2 अर्ध शतक शामिल है |