Gautam Gambhir  Image Source: Social Media
Cricket

Handshake न करने का Surya नहीं इस शख्स का था Idea

Dressing Room तक पहुँच गई थीं ‘Boycott’ की बातें

Anjali Maikhuri

Asia Cup 2025 में भारत और पाकिस्तान की टक्कर fans को उतनी रोमांचक नहीं लगी जितनी कुछ शांत चीजें लगी। भारत की टीम ने रविवार को पाकिस्तान को पूरी तरह से हरा दिया। लेकिन मुकाबले के बाद सबसे बड़ी चर्चा बनी हैंडशेक न करने की भारत टीम की रणनीति। कप्तान Suryakumar Yadav ने पाकिस्तान कप्तान सलमान अली आगा और उनकी टीम से हैंडशेक नहीं किया। जब पाकिस्तान के खिलाड़ी भारतीय ड्रेसिंग रूम की ओर बढ़े, तो दरवाजे उनके सामने बंद कर दिए गए।

शान्ति से सन्देश देना चाहती थी भारतीय टीम

प्रेजेंटेशन सेरेमनी और प्रेस कॉन्फ्रेंस में जब SuryaKumar Yadav से Handshake न करने के फैसले के बारे में पूछा गया, तो उन्होंने बताया कि यह कदम पाकिस्तान को एक संदेश देने की कोशिश थी, खासकर Pahalgam हमले को ध्यान में रखते हुए। लेकिन यह फैसला कप्तान का नहीं था।

एक रिपोर्ट के अनुसार, यह विचार Head Coach Gautam Gambhir का था। उन्होंने भारतीय खिलाड़ियों से कहा कि पाकिस्तान टीम के खिलाड़ियों से हैंडशेक और बातचीत न करें। Gautam Gambhir ने Reports में यह कहा कि “Cut down on social media, stop reading the noise. Your job is to play for India. Don’t forget what happened in Pahalgam. Don’t shake hands, don’t engage just go out, show your best, and win for India.”

भारतीय Dressing Room तक पहुंच गया था 'Boycott Trend'

मैच से पहले ‘बॉयकॉट’ की बातें भारतीय ड्रेसिंग रूम तक पहुँच गई थीं। सुर्यकुमार यादव सहित कई खिलाड़ी Gautam Gambhir,और सपोर्ट स्टाफ से मिलकर अपनी चिंता जाहिर की। इस पर Gautam Gambhir ने खिलाड़ियों को सलाह दी कि वे Social Media पर कम समय बिताएँ और केवल मैदान पर खेल पर ध्यान दें।

अलग से,Asia Cup 2025 के ब्रॉडकास्टर से बातचीत में Gautam Gambhir ने हैंडशेक न करने के फैसले की ज़रूरत और महत्व फिर दोहराया। उन्होंने कहा कि यह कदम Pahalgam हमले के शिकार लोगों और उनके परिवारों के प्रति समर्थन व्यक्त करने का तरीका है। साथ ही, उन्होंने भारतीय सेना की सफल “Operation Sindoor” की तारीफ़ की और कहा कि टीम देश को गर्व महसूस कराएगी।

भारत और पाकिस्तान के बीच यह मुकाबला सिर्फ एक बार के लिए नहीं था। एशिया कप 2025 के सुपर 4 राउंड में ये दोनों फिर भिड़ सकते हैं। फाइनल में मिलना भी मुमकिन है। ऐसे में इस हैंडशेक न करने की नीति फिर से चर्चा में आ सकती है।