IND vs PAK  Image Source: Social media
Cricket

भारत-पाक Asia Cup मुकाबले पर भड़के पूर्व क्रिकेटर

इस समय ऐसे मैच नहीं होने चाहिए...

Anjali Maikhuri

भारतीय क्रिकेटर मनोज तिवारी ने एशिया कप 2025 में भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाले मैच को लेकर अपनी नाराज़गी जाहिर की है। उन्होंने कहा कि इस समय ऐसे मैच नहीं होने चाहिए, खासकर जब देश में हाल ही में आतंकी हमला हुआ हो। उन्होंने इसे पूरी तरह से गलत बताया और मैच को रद्द करने की मांग की।

एशिया कप 2025 का आयोजन एशियन क्रिकेट काउंसिल (ACC) द्वारा 9 से 28 सितंबर तक यूएई में किया जा रहा है। इस टूर्नामेंट में भारत और पाकिस्तान के बीच मैच 14 सितंबर को तय किया गया है, जिसे फैंस "हाई-वोल्टेज" मुकाबला मानते हैं।

लेकिन मनोज तिवारी का मानना है कि इस समय भारत और पाकिस्तान के बीच क्रिकेट मैच खेलना सही नहीं होगा। उन्होंने कहा,"I am against it. The India-Pakistan match should not be held. Especially after the terrorist attack in Pahalgam in which civilians have been killed. After that, Operation Sindoor has taken place."

इस बार एशिया कप में ग्रुप ए में भारत, पाकिस्तान, यूएई और ओमान की टीमें शामिल हैं। वहीं, ग्रुप बी में श्रीलंका, बांग्लादेश, अफगानिस्तान और हांगकांग हैं। टूर्नामेंट की शुरुआत 9 सितंबर को अफगानिस्तान और हांगकांग के मैच से होगी।

भारत का पहला मुकाबला 10 सितंबर को यूएई से होगा। इसके बाद 14 सितंबर को पाकिस्तान के खिलाफ मैच है, जो सबसे ज्यादा चर्चा में है। ग्रुप स्टेज का आखिरी मैच भारत 19 सितंबर को ओमान के खिलाफ खेलेगा।

इसके बाद टॉप 4 टीमें सुपर 4 में पहुंचेंगी और फाइनल 28 सितंबर को खेला जाएगा।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हाल ही में लोकसभा में पाकिस्तान को कड़ा संदेश दिया। उन्होंने कहा कि अगर पाकिस्तान भारत के खिलाफ कुछ करने की कोशिश करेगा, तो उसे मुंहतोड़ जवाब मिलेगा। उन्होंने यह भी कहा कि “ऑपरेशन सिंदूर अभी जारी है।”

मनोज तिवारी ने इसी बयान का ज़िक्र करते हुए कहा, Our Prime Minister is saying that Operation Sindoor is still going on. How can we play a match with Pakistan?

उनका तर्क है कि अगर भारत सुरक्षा के मुद्दे को लेकर गंभीर है, तो ऐसे समय में पाकिस्तान के साथ किसी भी तरह के खेल आयोजनों से दूरी बनानी चाहिए। उन्होंने कहा कि आतंकवाद से जुड़ी घटनाओं के बाद तुरंत इस तरह का मैच खेलना देश के लोगों की भावनाओं को आहत कर सकता है।

इस पूरे मामले ने एक बार फिर से यह बहस खड़ी कर दी है कि क्या खेल और राजनीति को अलग रखना चाहिए या नहीं। एक तरफ कुछ लोग मानते हैं कि क्रिकेट को राजनीति से दूर रखा जाना चाहिए, वहीं दूसरी तरफ मनोज तिवारी जैसे लोग मानते हैं कि जब मामला देश की सुरक्षा और आत्मसम्मान से जुड़ा हो, तो क्रिकेट पीछे रह जाता है।

फिलहाल एशियन क्रिकेट काउंसिल की ओर से कोई बदलाव की जानकारी नहीं आई है। भारत-पाकिस्तान मैच अब भी तय कार्यक्रम के अनुसार 14 सितंबर को ही है। अब देखना होगा कि सरकार और बीसीसीआई इस पर क्या निर्णय लेते हैं।