इंग्लैंड ने भले ही साउथ अफ्रीका से वनडे सीरीज गंवा दी हो, लेकिन जाते-जाते उसने इतिहास रच दिया। साउथैंप्टन के रोज बाउल स्टेडियम में खेले गए तीसरे और आखिरी वनडे मैच में इंग्लैंड ने साउथ अफ्रीका को 342 रन से हराकर वनडे क्रिकेट की सबसे बड़ी जीत दर्ज की। इंग्लैंड ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए 414 रन का पहाड़ जैसा स्कोर खड़ा किया। टीम की शुरुआत जेमी स्मिथ (62) और बेन डकेट (31) ने की, जिन्होंने मिलकर तेज़ रन बनाए। इसके बाद जो रूट (100) और जैकब बैथेल (110) ने शानदार शतक जमाते हुए 182 रन की साझेदारी की। बैथेल का ये पहला इंटरनेशनल शतक था। अंत में कप्तान जॉस बटलर ने सिर्फ 32 गेंदों पर 62 रन ठोक डाले और टीम का स्कोर 400 के पार पहुंचा दिया।
जवाब में साउथ अफ्रीकी टीम पूरी तरह बिखर गई। तेज़ गेंदबाज़ जोफ्रा आर्चर ने शुरुआत से ही कहर बरपा दिया। उन्होंने सिर्फ 9 ओवर में 18 रन देकर 4 विकेट चटकाए। शुरुआती ओवरों में ही साउथ अफ्रीका के 5 विकेट गिर गए और टीम का स्कोर महज 18 रन था। इसके बाद बाकी बल्लेबाज़ भी कुछ खास नहीं कर सके और पूरी टीम सिर्फ 72 रन पर ऑल आउट हो गई।
इंग्लैंड ने इस जीत के साथ भारत का रिकॉर्ड भी तोड़ दिया। भारत ने 2023 में श्रीलंका को 317 रन से हराकर सबसे बड़ी जीत का रिकॉर्ड बनाया था, लेकिन अब ये रिकॉर्ड इंग्लैंड के नाम हो गया है। साथ ही, इंग्लैंड के पास वनडे में सबसे बड़ा स्कोर (498 रन) और सबसे बड़ी जीत दोनों रिकॉर्ड दर्ज हो गए हैं। हालांकि, इंग्लैंड ये मैच जीत गया लेकिन सीरीज 2-1 से साउथ अफ्रीका के नाम रही। फिर भी, इंग्लैंड ने इस रिकॉर्ड जीत के साथ अपना सम्मान वापस हासिल कर लिया।