ICC से की कार्रवाई की मांग Source: Social Media
Cricket

Edgbaston टेस्ट के हीरो Akash Deep पर इंग्लैंड कोच का निशाना, ICC से की कार्रवाई की मांग

ICC से की कार्रवाई की मांग

Juhi Singh

भारत और इंग्लैंड के बीच हाल ही में खत्म हुई पांच मैचों की रोमांचक टेस्ट सीरीज का अंत विवाद के साथ हुआ। टीम इंडिया के तेज गेंदबाज आकाश दीप, जिन्होंने एजबेस्टन टेस्ट में शानदार प्रदर्शन कर सबका दिल जीत लिया था, अब इंग्लैंड के कोच के निशाने पर हैं। इंग्लैंड के सलामी बल्लेबाज बेन डकेट को लेकर हुए एक वाकये ने इस मामले को सुर्खियों में ला दिया है।

सीरीज के दौरान दोनों टीमों के खिलाड़ियों के बीच कई बार हल्की-फुल्की नोकझोंक देखने को मिली, जिससे मुकाबलों का रोमांच और बढ़ गया। पांचवें और आखिरी टेस्ट मैच के दौरान, आकाश दीप और बेन डकेट के बीच भी एक छोटा सा वाद-विवाद हुआ। मामला तब और तूल पकड़ गया जब ओवल टेस्ट के दूसरे दिन आकाश दीप ने डकेट को विकेटकीपर ध्रुव जुरेल के हाथों कैच आउट कराया। आउट होने के बाद जब डकेट पवेलियन लौट रहे थे, तो आकाश दीप ने उनके कंधे पर हाथ रखकर कुछ कहा। इस घटना से इंग्लैंड के कोच जेम्स नॉट खासे नाराज़ हो गए। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, नॉट ने कहा कि इस तरह की हरकतें मैदान पर नहीं होनी चाहिए और ICC को इस पर कड़ा एक्शन लेना चाहिए। उन्होंने यहां तक मांग कर दी कि भविष्य में ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए आकाश दीप पर प्रतिबंध लगाया जाए।

दिलचस्प बात यह है कि बेन डकेट, जो अपनी तेजतर्रार बल्लेबाजी के लिए मशहूर हैं, टेस्ट क्रिकेट में अब तक तीन बार आकाश दीप का शिकार बने हैं। इस सीरीज की आखिरी पारी में भी आकाश दीप ने डकेट का अर्धशतक पूरा नहीं होने दिया। डकेट ने पांच टेस्ट मैचों की 9 पारियों में 51.33 की औसत से 462 रन बनाए, जिसमें एक शतक और तीन अर्धशतक शामिल थे। दूसरी ओर, आकाश दीप ने सिर्फ 3 टेस्ट मैचों की 6 पारियों में 13 विकेट झटके, जिसमें एजबेस्टन टेस्ट में लिया गया उनका पांच विकेट हॉल टीम इंडिया की जीत का अहम मोड़ साबित हुआ। आकाश दीप का प्रदर्शन इस सीरीज में टीम इंडिया के लिए गेम-चेंजर रहा। उनकी आक्रामक गेंदबाजी और विकेट लेने की क्षमता ने उन्हें इंग्लिश बल्लेबाजों के लिए लगातार खतरा बनाया। हालांकि, मैदान पर हुई इस घटना के चलते अब वे विवादों में आ गए हैं और देखना होगा कि ICC इस मामले में क्या रुख अपनाता है।