इंग्लैंड के खिलाफ चल रहे पहले टेस्ट मैच के दौरान शुबमन गिल और ऋषभ पंत की बातचीत का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। बर्मिंघम में खेले जा रहे मैच में जब गेंद थोड़ी पुरानी हो गई और उसकी चमक कम हो गई, तो ऋषभ पंत ने कप्तान गिल को सलाह दी कि अब तेजी से रन लेना मुश्किल होगा, खासकर सिंगल्स। पंत ने कहा, “पहले से मत तय कर, कॉल पे देख लेंगे। एक कॉल रखेंगे।” इसका मतलब था कि अब रन लेने के लिए दोनों खिलाड़ियों को आपसी समझ से फैसला लेना होगा।इस छोटी-सी बातचीत से यह साफ हो गया कि गिल और पंत के बीच मैदान पर जबरदस्त तालमेल है। एक कप्तान और दूसरा उपकप्तान होने के नाते दोनों मिलकर टीम को अच्छी दिशा दे रहे हैं। विराट कोहली और रोहित शर्मा के टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद अब गिल और पंत ही भारतीय टेस्ट टीम की अगली पीढ़ी के दो मजबूत स्तंभ माने जा रहे हैं।
गिल ने इस मैच में एक और ऐतिहासिक काम किया। वह इंग्लैंड में टेस्ट मैच में दोहरा शतक लगाने वाले पहले भारतीय और एशियाई कप्तान बन गए हैं। इससे पहले श्रीलंका के तिलकरत्ने दिलशान ने 2011 में लॉर्ड्स में 193 रन बनाए थे, जो अब तक का सर्वश्रेष्ठ स्कोर था।गिल ने कप्तान बनने के बाद लीड्स में पहले मैच में 147 रन बनाए थे, और अब बर्मिंघम में उन्होंने अपने टेस्ट करियर का पहला दोहरा शतक लगाया। उन्होंने जोश टंग की गेंद को डीप फाइन लेग की तरफ खींचकर एक रन लेकर अपना 200वां रन पूरा किया। इस पारी में उन्होंने 311 गेंदों का सामना किया, जिसमें 21 चौके और दो छक्के शामिल थे।
गिल अब उन चुनिंदा भारतीय कप्तानों की लिस्ट में शामिल हो गए हैं जिन्होंने टेस्ट में दोहरा शतक लगाया है। इस लिस्ट में मंसूर अली खान पटौदी, सुनील गावस्कर, सचिन तेंदुलकर और महेंद्र सिंह धोनी जैसे नाम शामिल हैं। हालांकि कप्तान के रूप में सबसे ज्यादा दोहरे शतक लगाने का रिकॉर्ड अब भी विराट कोहली के नाम है, जिन्होंने 7 बार यह कारनामा किया है।इसके अलावा गिल ने विदेश (SENA देशों) में कप्तान के तौर पर सबसे बड़ा स्कोर बनाने का भी रिकॉर्ड तोड़ दिया है। पहले यह रिकॉर्ड मोहम्मद अज़हरुद्दीन के नाम था, जिन्होंने 1990 में ऑकलैंड में 192 रन बनाए थे। इंग्लैंड में भारतीय कप्तान का अब तक का सबसे बड़ा स्कोर अज़हरुद्दीन का 179 रन था, जो मैनचेस्टर में बना था। गिल ने अब उन दोनों रिकॉर्ड्स को भी पीछे छोड़ दिया है।
सुनील गावस्कर और राहुल द्रविड़ के बाद इंग्लैंड में दोहरा शतक लगाने वाले गिल तीसरे भारतीय बल्लेबाज़ बन गए हैं। यह उपलब्धि उन्हें खास बनाती है और उनके कप्तानी करियर की मजबूत शुरुआत को दिखाती है।गिल और पंत की इस साझेदारी और सोच से यह साफ है कि भारत को आगे चलकर दो मजबूत लीडर्स मिल चुके हैं, जो आने वाले समय में टेस्ट क्रिकेट को नई ऊंचाइयों तक ले जा सकते हैं।