Shreyas Iyer Image Source: Social Media
Cricket

'क्या सेलेक्टर्स अब उन्हें रेड बॉल प्लेयर नहीं मानते?’, Shreyas Iyer को लेकर बोले Harbhajan Singh

हरभजन सिंह ने श्रेयस अय्यर की टेस्ट टीम से बाहर होने पर सवाल उठाए

Nishant Poonia

शानदार फॉर्म के बावजूद टीम इंडिया की इंग्लैंड टेस्ट सीरीज़ से बाहर रहने पर शरयस अय्यर को लेकर बहस छिड़ गई है। चैंपियंस ट्रॉफी और IPL 2025 में पंजाब किंग्स के लिए बेहतरीन प्रदर्शन करने के बाद भी अय्यर को 18 सदस्यीय टेस्ट स्क्वॉड में जगह नहीं मिली, जिससे कई फैन्स और एक्सपर्ट्स हैरान हैं।

टीम इंडिया के पूर्व स्पिनर हरभजन सिंह ने इस फैसले पर सवाल उठाते हुए कहा कि शायद सेलेक्टर्स अब शरयस को रेड बॉल क्रिकेट का प्लेयर नहीं मानते। एक इवेंट में बातचीत करते हुए भज्जी बोले, “शरयस ने वनडे, वर्ल्ड कप और IPL में अपनी काबिलियत साबित की है। मुझे लगता है कि उन्हें टेस्ट स्क्वॉड में होना चाहिए था। अगर मैं सिलेक्शन कमेटी में होता, तो मैं उन्हें जरूर चुनता। लेकिन शायद अभी सेलेक्टर्स की नजर में वो रेड बॉल प्लेयर नहीं हैं।”

हरभजन ने ये भी कहा कि अय्यर का करियर खत्म नहीं हुआ है, बल्कि यह सिर्फ एक missed opportunity है। “एक टूर मिस होने से करियर खत्म नहीं होता। शरयस में कप्तानी की भी काबिलियत है और आने वाले समय में वो ODI टीम की कप्तानी भी कर सकते हैं,” भज्जी ने जोड़ा।

वहीं इंग्लैंड दौरे को लेकर हरभजन का मानना है कि ये सीरीज़ टीम इंडिया के लिए आसान नहीं होगी। विराट कोहली और रोहित शर्मा जैसे दिग्गजों के टेस्ट से रिटायरमेंट के बाद टीम अब एक नए युग में कदम रख रही है।

Harbhajan Singh

“गिल नए कप्तान हैं और टीम में कई नए चेहरे हैं। न रोहित हैं, न विराट, न पुजारा और न ही रहाणे। ऐसे में ये टूर चुनौतीपूर्ण होगा, लेकिन मुझे यकीन है कि हमारे यंग प्लेयर अच्छा करेंगे,” हरभजन ने कहा।

इस बीच, शरयस अय्यर ने पंजाब किंग्स को IPL 2025 के फाइनल तक पहुंचाया था, लेकिन खिताबी मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु से 6 रन से हार गए। इसके बाद मुंबई T20 लीग में भी उनकी टीम SoBo मुंबई फाल्कन्स फाइनल हार गई।

भले ही सेलेक्टर्स ने इस बार उन्हें टेस्ट टीम में नहीं चुना हो, लेकिन अय्यर के पास अभी भी समय है और वो फिर से खुद को साबित कर सकते हैं।