विराट कोहली पर कार्तिक का चौकाने वाला बयान Source: social media
Cricket

Dinesh Karthik का बड़ा बयान, Virat Kohli का शरीर फिट है, मगर दिमाग अब पहले जैसा नहीं...

विराट कोहली पर कार्तिक का चौकाने वाला बयान

Juhi Singh

भारतीय क्रिकेट के दिग्गज विराट कोहली इन दिनों सुर्खियों में हैं। टेस्ट और टी20 फॉर्मेट से संन्यास लेने के बाद अब उनकी नजर वनडे क्रिकेट पर है। फिलहाल विराट इंग्लैंड में हैं, जहां उन्होंने हाल ही में अपना फिटनेस टेस्ट पास किया है। माना जा रहा है कि वह ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाली वनडे सीरीज में टीम इंडिया का हिस्सा होंगे। यही सीरीज यह भी तय कर सकती है कि विराट 2027 वनडे वर्ल्ड कप तक खेलते दिखेंगे या नहीं। इसी बीच भारत के पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक ने विराट को लेकर चौंकाने वाला बयान दिया।

कार्तिक ने कहा, विराट का शरीर अब भी पूरी तरह फिट है। उन्होंने हमेशा खुद को शारीरिक रूप से बेहतरीन बनाए रखा है। लेकिन उनका दिमाग अब वैसा नहीं है, जैसा कुछ साल पहले तक था। उन्होंने अपने लिए फैसले ले लिए हैं और हमें उनका सम्मान करना चाहिए। कार्तिक के मुताबिक विराट आज भी उन खिलाड़ियों में से हैं जिनमें जीवन के हर डिस्ट्रैक्शन से लड़ने की क्षमता है। दिनेश कार्तिक ने आगे कहा कि विराट कोहली सिर्फ नाम से नहीं, बल्कि अपने खेल और आक्रामकता से युवाओं के लिए प्रेरणास्त्रोत रहे हैं। उन्होंने अपनी आक्रामकता को सिर्फ दिखावे तक सीमित नहीं रखा, बल्कि अपने बल्ले से उसका सबूत दिया। विराट बड़े मुकाबलों के खिलाड़ी हैं। चाहे कोई भी फॉर्मेट हो, उन्होंने हमेशा टीम के लिए रन बनाए और कंसिस्टेंसी दिखाई।

कार्तिक ने साझा किया कि हाल ही में इंग्लैंड में उनकी विराट से मुलाकात हुई थी। वो बहुत खुश नजर आए। उनका शरीर अब भी फिट है और खेल के लिए जुनून बरकरार है। लेकिन दिमागी तौर पर उन्होंने कुछ फैसले ले लिए हैं। हमें उनके निर्णय का आदर करना चाहिए।