कार्तिक, विराट Image Source: Social Media
Cricket

दिनेश कार्तिक ने विराट से की खास बातचीत, इंग्लैंड के दिग्गज बोले, आखिर क्या थी उस 5 मिनट की चर्चा?

इंग्लैंड के दिग्गजों ने पूछा DK से विराट की चर्चा का राज

Nishant Poonia

IPL 2025 के फाइनल में विराट कोहली और Dinesh Karthik के बीच हुई एक बातचीत ने सोशल मीडिया और क्रिकेट एक्सपर्ट्स के बीच खूब चर्चा बटोरी। RCB के ऐतिहासिक खिताब जीतने के कुछ दिन बाद, इंग्लैंड के पूर्व कप्तान नासिर हुसैन और माइकल एथरटन ने DK से वही सवाल पूछा, जो हर कोई जानना चाहता था – आख़िर विराट को क्या कहा था उस स्ट्रैटेजिक टाइमआउट में?

मैच की बात करें तो RCB की बल्लेबाज़ी के दौरान कोहली 29 गेंदों पर 35 रन बना चुके थे। टीम का स्कोर था 111/3 और वह क्रीज़ पर लियाम लिविंगस्टोन के साथ थे। इसी दौरान स्ट्रैटेजिक टाइमआउट लिया गया और मैदान पर पहुंचे RCB के मेंटर और बैटिंग कोच दिनेश कार्तिक। कैमरे में साफ़ देखा गया कि DK विराट से कुछ एनिमेटेड अंदाज़ में बात कर रहे थे – इशारे कर रहे थे, समझा रहे थे।

इसके बाद कोहली ने अगली गेंद पर एक चौका तो ज़रूर मारा, लेकिन उसके अगले ही ओवर में पंजाब किंग्स के गेंदबाज़ अजमतुल्लाह ओमरज़ई की गेंद पर आउट हो गए। विराट ने 35 गेंदों में 43 रन बनाए।

एक पॉडकास्ट में उठा सवाल

हाल ही में स्काई स्पोर्ट्स पॉडकास्ट में नासिर हुसैन और माइकल एथरटन ने DK से मज़ाकिया लेकिन तीखा सवाल किया। एथरटन ने पूछा, “मैंने देखा फाइनल में आप स्ट्रैटेजिक टाइमआउट के दौरान विराट को कुछ लंबे समय तक समझा रहे थे। अगली ही बारी में वह आउट हो गए। आख़िर आपने उनको क्या कहा?”

कार्तिक ने मुस्कुराते हुए जवाब दिया, “ये शायद अब तक की सबसे मुश्किल सवाल है जो मुझे किसी पॉडकास्ट में पूछा गया है। मैं सोच रहा हूं कि ऐसा क्या कहूं जिससे मैं बच भी जाऊं और सही जवाब भी दे पाऊं।”

एथरटन ने मज़े लेते हुए कहा, “मैं सोच रहा था – दुनिया के सबसे महान बल्लेबाज़ों में से एक को ये बंदा क्या समझा रहा है? और जो भी बताया, वो तो चल नहीं पाया क्योंकि वो आउट हो गया।”

दिनेश कार्तिक

DK का विराट के लिए सम्मान

मज़ाक के इस माहौल के बीच कार्तिक ने विराट की तारीफों के पुल भी बांधे। उन्होंने कहा, “जब विराट किसी चीज़ को लेकर ठान लेते हैं, तो वो उसे कर के ही दिखाते हैं। उनका गेम को समझने का तरीका, उनका अडैप्ट करना – मैं बहुत छोटा हूं उन पर कुछ कहने के लिए। वो एक असली चैंपियन हैं।”

विराट कोहली IPL में 2008 से RCB के साथ हैं। 2008 में जब वो U-19 वर्ल्ड कप जीतकर आए थे, तब से लेकर 2025 में 36 साल की उम्र में पहली बार RCB को IPL ट्रॉफी जिताने तक, कोहली का सफर किसी प्रेरणा से कम नहीं है।

ये बातचीत चाहे हल्के फुल्के अंदाज़ में हुई हो, लेकिन एक बार फिर ये साफ़ कर दिया कि विराट को लेकर फैंस और एक्सपर्ट्स का इमोशनल कनेक्शन कितना गहरा है – और DK जैसे अनुभवी खिलाड़ी भी उन्हें ‘चैंपियन’ कहने से नहीं चूकते।