Sarfaraz khan Image Source: Social Media
Cricket

सरफराज ने दिया धोखा? BGT के दौरान कर रहे थे ड्रेसिंग रूम से बातें लीक !

BGT के दौरान ड्रेसिंग रूम की बातें लीक करने का आरोप सरफराज पर

Darshna Khudania

 हाल ही में समाप्त हुई बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी भारतीय टीम और हेड कोच गौतम गंभीर के लिए काफी कठिन साबित हुई। मैदान में खराब प्रदर्शन के आलावा टीम के बीच ऑफ-फील्ड मुद्दों की भी कई खबरें सामने आई। नतीजन ये सीरीज खिलाड़ियों और कोचिंग स्टाफ दोनों के लिए ही काफी खराब साबित हुई। 

अब हाल ही में भारतीय टीम के मुख्य कोच गौतम गंभीर ने एक बड़ा खुलासा किया है और विकेटकीपर-बल्लेबाज़ सरफराज खान पर ऑस्ट्रेलिया सीरीज के दौरान भारतीय ड्रेसिंग रूम के राज और चैट लीक करने का आरोप लगाया है। बता दे सरफराज खान टेस्ट सीरीज के लिए भारत की स्क्वाड का हिस्सा थे, लेकिन उन्हें एक भी मैच खेलने का मौका नहीं मिला। हालांकि भारतीय बल्लेबाज़ी लाइन-अप बड़े रन बनाने में संघर्ष कर रहा था, टीम मैनेजमेंट ने सरफ़राज़ को प्लेइंग XI में मौका नहीं दिया। 

Gautam Gambhir with Rohit Sharma

एक रिपोर्ट के मुताबिक BGT के चौथे टेस्ट में खराब प्रदर्शन के बाद गंभीर टीम से काफी नाराज़ थे। उन्होंने सभी खिलाडियों को जमकर भाषण दिया और मैच हारने पर काफी निराशा व्यक्त की। रिपोर्ट में ये भी कहा गया की भारतीय टीम के एक खिलाड़ी ने हाथ खड़ा कर गंभीर से कप्तानी तक की मांग की थी क्यूंकि रोहित बतौर कप्तान और बल्लेबाज़ दोनों रूप से संघर्ष कर रहे थे।  

Gautam Gambhir

हालांकि जब ये बातें मीडिया के सामने आई तो गंभीर ने दूसरे पत्रकारों के सामने अपनी भड़ास निकली। यहाँ तक की प्रेस कांफ्रेंस में गंभीर ने ये भी कहा था की ड्रेसिंग रूम के अंदर जो कुछ होता है वो बाहर नहीं जाना चाहिए।

इससे पहले तक ये स्पष्ट नहीं हुआ था की आखिरकार मीडिया को ये जानकारी दे कौन रहा है, लेकिन अब एक रिपोर्ट सामने आई है जिसमें बताया गया है की ड्रेसिंग रूम की सारी जानकारी किसने दी है। उस रिपोर्ट के अनुसार गौतम गंभीर ने सरफराज खान को मुख्य दोषी बताया है, जिन्होंने ड्रेस्सरिंग रूम की सारी जानकारी मीडिया को लीक की है। गंभीर ने BGT हार के बाद BCCI अधिकारीयों के साथ बैठक के दौरान ये जानकारी दी है। उस मीटिंग में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा और चयन समिति के अध्यक्ष अजित अगरकर भी मौजूद थे। अब देखना होगा की क्या BCCI सरफ़राज़ पर कोई सख्त कार्रवाई करती है या नहीं।