IPL 2025 से बाहर होने के बाद, CSK के कप्तान एमएस धोनी ने मिड-सीजन ट्रायल्स में नए खिलाड़ियों को मौका देकर सबका ध्यान खींचा। गुजरात के उर्विल पटेल ने अपनी धुआंधार बैटिंग से सभी को प्रभावित किया, जबकि मुंबई के अमन खान और केरल के सलमान निज़ार ने भी अपनी छाप छोड़ी। CSK के खिलाड़ी इन ट्रायल्स के बाद टीम में शामिल होंगे या नहीं, यह देखना होगा।
IPL 2025 में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) इस बार प्लेऑफ की दौड़ से बाहर हो चुकी है। लेकिन टीम के कप्तान एमएस धोनी ने हार के बाद भी हार नहीं मानी और मिड-सीजन ट्रायल्स में नए खिलाड़ियों को मौका देकर सबका ध्यान खींचा है। चेन्नई में 27 और 28 अप्रैल को हुए इन ट्रायल्स में तीन युवा खिलाड़ी शामिल हुए – गुजरात के विकेटकीपर बल्लेबाज़ उर्विल पटेल, मुंबई के ऑलराउंडर अमन खान और केरल के बल्लेबाज़ सलमान निज़ार।
उर्विल पटेल की धुआंधार बैटिंग
उर्विल पटेल इस ट्रायल का सबसे बड़ा आकर्षण रहे। उन्होंने पहली पारी में सिर्फ 20 गेंदों पर 41 रन बनाए, जिसमें दो दमदार छक्के शामिल थे। इसके बाद उन्होंने दूसरी पारी में केवल 20 गेंदों में अर्धशतक जड़ दिया, जिसमें तीन छक्के शामिल थे। CSK के कुछ खिलाड़ी भी मैदान पर मौजूद थे और उर्विल की बल्लेबाज़ी देखकर काफी प्रभावित नजर आए।
गौरतलब है कि उर्विल पटेल ने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2024-25 में त्रिपुरा के खिलाफ सिर्फ 28 गेंदों में सबसे तेज़ टी20 शतक जड़ा था। इस टूर्नामेंट में उन्होंने 6 मैचों में 315 रन बनाए थे और उनका स्ट्राइक रेट 229.92 का रहा था। इसके बावजूद उन्हें अभी तक किसी IPL टीम ने साइन नहीं किया है। हालांकि, वो पहले गुजरात टाइटंस का हिस्सा रह चुके हैं।
अमन खान और सलमान निज़ार ने भी छोड़ी छाप
मुंबई के अमन खान ने भी ट्रायल में बढ़िया बैटिंग की और दो बड़े छक्के लगाए। अमन पहले KKR और DC के लिए खेल चुके हैं। वहीं, सलमान निज़ार ने अभी तक IPL डेब्यू नहीं किया है, लेकिन रणजी ट्रॉफी में केरल के लिए अच्छा प्रदर्शन कर चुके हैं।
अब देखना होगा कि CSK इन ट्रायल्स के बाद इन खिलाड़ियों को टीम में जगह देती है या नहीं। फिलहाल, CSK का अगला मुकाबला 3 मई को बेंगलुरु में RCB के खिलाफ होगा, जहां टीम सीज़न का सम्मान बचाने उतरेगी।