लीड्स में खेले गए पहले टेस्ट मैच में टीम इंडिया को इंग्लैंड के हाथों 5 विकेट से हार झेलनी पड़ी। इस मुकाबले में भारतीय गेंदबाजों का प्रदर्शन खास नहीं रहा, जिसकी वजह से टीम जीत के करीब पहुंचकर भी मैच गंवा बैठी। अब भारत और इंग्लैंड के बीच दूसरा टेस्ट मैच 2 जुलाई से बर्मिंघम के एजबेस्टन मैदान पर खेला जाएगा। पहले मैच में हार के बाद पूर्व भारतीय खिलाड़ी वसीम जाफर और मोहम्मद कैफ ने टीम इंडिया को कड़ी चेतावनी दी है। दोनों का मानना है कि अगर भारत को वापसी करनी है तो उन्हें अपनी प्लेइंग इलेवन में कुछ जरूरी बदलाव करने होंगे। खासतौर पर कुलदीप यादव को शामिल करना बहुत जरूरी है।
मोहम्मद कैफ ने सोशल मीडिया पर साफ तौर पर लिखा कि अगर कुलदीप यादव को दूसरे टेस्ट में मौका नहीं दिया गया तो यह बहुत बड़ी गलती होगी। उन्होंने कहा कि पिछले आठ साल में कुलदीप को सिर्फ 13 टेस्ट मैचों में खेलने का मौका मिला है। पहले उन्हें आर. अश्विन के कारण प्लेइंग इलेवन में जगह नहीं मिलती थी, लेकिन अब उनके बाहर रहने की वजह समझ नहीं आती। वसीम जाफर ने भी मोहम्मद कैफ की बातों से सहमति जताई। उन्होंने कहा कि पहले टेस्ट में भारत ने कई बार इंग्लैंड को दबाव में डाला, लेकिन फील्डिंग में चूक के कारण टीम पिछड़ गई। उनका मानना है कि ज्यादा बदलाव करना ठीक नहीं होगा, लेकिन कुलदीप यादव को मौका देना चाहिए क्योंकि वह मैच का रुख पलट सकते हैं।
पहले टेस्ट में भारत ने सिर्फ एक स्पिनर रविंद्र जडेजा को खिलाया था, जबकि इंग्लैंड ने शोएब बशीर को मौका दिया था। दोनों ही स्पिनरों को खास सफलता नहीं मिली। लेकिन अब बर्मिंघम के पिच की स्थिति और इंग्लैंड के बल्लेबाजों की कमजोरी को देखते हुए टीम इंडिया को एक अतिरिक्त स्पिन विकल्प की जरूरत है और कुलदीप यादव इसके लिए सबसे उपयुक्त खिलाड़ी माने जा रहे हैं। बता दें कुलदीप यादव ने अब तक 13 टेस्ट मैचों में 56 विकेट लिए हैं। उनका औसत सिर्फ 22.16 का है, जो बताता है कि वो विकेट निकालने में सक्षम हैं। उन्होंने 4 बार 5 विकेट हॉल भी लिए हैं। इंग्लैंड के खिलाफ भी उनके आंकड़े अच्छे हैं – 6 टेस्ट में 21 विकेट, वो भी 22.28 के औसत से। पहले टेस्ट के बाद इंग्लैंड सीरीज में 1-0 से आगे है। अगर भारत को इस 5 मैचों की टेस्ट सीरीज में वापसी करनी है, तो दूसरा मैच जीतना बेहद जरूरी होगा।