Ashutosh Sharma Image Source: Social Media
Cricket

DC vs LSG: Ashutosh Sharma ने मचाई तबाही, दिल्ली की धमाकेदार जीत

डीसी ने एलएसजी को हराया, अशुतोष शर्मा का जलवा

Nishant Poonia

दिल्ली कैपिटल्स ने नॉर्थ इंडिया डर्बी में लखनऊ सुपर जायंट्स को हराकर धमाकेदार जीत दर्ज की। अशुतोष शर्मा ने 31 गेंदों में 66 रन और विप्रज निगम ने 15 गेंदों में 39 रन बनाकर मैच का रुख पलट दिया। दोनों ने सातवें विकेट के लिए 64 रन जोड़े। दिल्ली ने 209 रन का लक्ष्य 3 गेंद शेष रहते हासिल कर लिया।

पहले नॉर्थ इंडिया डर्बी में दिल्ली कैपिटल्स ने धमाकेदार जीत के साथ अपने अभियान की शुरुआत की। लखनऊ सुपर जायंट्स ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए 209 रन बनाए थे, लेकिन दिल्ली ने 3 विकेट पर सिर्फ 7 रन गंवाने के बाद भी ये मुश्किल लक्ष्य 3 गेंद शेष रहते हासिल कर लिया।

इस जीत के हीरो रहे अशुतोष शर्मा और डेब्यू कर रहे युवा ऑलराउंडर विप्रज निगम। अशुतोष ने 31 गेंदों में 66 रन की तूफानी पारी खेली, जबकि विप्रज ने 15 गेंदों में 39 रन ठोके और मैच का रुख पलट दिया। दोनों ने सातवें विकेट के लिए सिर्फ 22 गेंदों में 64 रन जोड़ दिए।

दिल्ली की शुरुआत बेहद खराब रही थी। पहले ही ओवर में शार्दूल ठाकुर ने दो विकेट चटका दिए। जैक फ्रेजर मैकगर्क सिर्फ 1 रन बनाकर आउट हुए और अभिषेक पोरेल भी सस्ते में पवेलियन लौटे। इसके बाद डेब्यू कर रहे समीर रिज़वी भी ज़्यादा देर टिक नहीं पाए। दिल्ली का स्कोर 5 विकेट पर 65 रन था, जब अशुतोष और विप्रज ने मोर्चा संभाला।

Ashutosh, Vipraj

जब 42 गेंदों में 92 रन चाहिए थे और आखिरी विदेशी पावर हिटर ट्रिस्टन स्टब्स आउट हो चुके थे, तब उम्मीदें कम लग रही थीं। लेकिन मेंटर केविन पीटरसन ने ब्रॉडकास्ट में भरोसा जताया कि अशुतोष और विप्रज में मैच फिनिश करने की काबिलियत है, और दोनों ने वो भरोसा सही साबित कर दिखाया।

लखनऊ की तरफ से निकोलस पूरन और मिचेल मार्श ने शानदार बल्लेबाज़ी की, लेकिन टीम की कमजोर गेंदबाज़ी भारी पड़ी। कई अहम गेंदबाज़ जैसे मयंक यादव, आवेश खान और मोहसिन खान चोटिल होने की वजह से नहीं खेल पाए, जिससे रिषभ पंत की कप्तानी वाली लखनऊ को नुकसान हुआ।

अंत में, अशुतोष और विप्रज की ज़िम्मेदारी भरी और आक्रामक बल्लेबाज़ी ने दिल्ली को एक यादगार जीत दिलाई और आईपीएल 2025 में टीम की शुरुआत को शानदार बना दिया।