भारतीय तेज गेंदबाज़ आकाश दीप ने इंग्लैंड के खिलाफ खेले गए दूसरे टेस्ट में अपने टेस्ट करियर की सबसे शानदार गेंदबाज़ी करते हुए सबका ध्यान खींचा। उन्होंने मैच में कुल 10 विकेट झटके पहली पारी में 4 और दूसरी में कहर बरपाते हुए 6 विकेट लेकर भारत को 336 रनों की ऐतिहासिक जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई। लेकिन इस मैच में उनके द्वारा इंग्लैंड के स्टार बल्लेबाज़ जो रूट को आउट किए जाने पर विवाद खड़ा हो गया। दरअसल, आकाश दीप ने दूसरी पारी में जो रूट को एक खूबसूरत गेंद पर बोल्ड किया। लेकिन जब इस विकेट का रीप्ले दिखाया गया, तो कुछ दर्शकों और एक्सपर्ट्स को लगा कि गेंदबाजी के दौरान उनका पिछला पैर साइड क्रीज (रिटर्न क्रीज) को छू गया था, और यह नो बॉल होनी चाहिए थी। सोशल मीडिया पर इस बात को लेकर काफी चर्चा होने लगी और कई लोग तीसरे अंपायर के फैसले पर सवाल उठाने लगे।
अब इस पूरे विवाद पर क्रिकेट के नियमों की संरक्षक संस्था MCC (Marylebone Cricket Club) ने बयान जारी कर स्थिति साफ कर दी है। MCC ने बताया कि गेंदबाजी के समय पिछले पैर का पहला संपर्क कहां और कैसे होता है, वही मान्य होता है। MCC के प्रवक्ता ने कहा “भारत और इंग्लैंड के बीच खेले गए टेस्ट मैच के चौथे दिन आकाश दीप की उस गेंद पर, जिस पर जो रूट बोल्ड हुए, कई दर्शकों और कमेंटेटरों ने नो बॉल का सवाल उठाया। हालांकि, तीसरे अंपायर ने इसे नो बॉल नहीं माना, और नियमों के मुताबिक उनका निर्णय बिल्कुल सही था।”
MCC ने नो बॉल से जुड़े नियम 21.5.1 का हवाला देते हुए कहा कि, “गेंदबाज का पिछला पैर डिलीवरी स्ट्राइड में रिटर्न क्रीज के अंदर पड़ना चाहिए। अगर पहला संपर्क क्रीज के अंदर है और बाद में पैर स्लिप होकर क्रीज के बाहर चला भी जाता है, तो भी वह नो बॉल नहीं मानी जाती।” इस स्पष्टता के बाद अब यह तय हो गया है कि जो रूट का विकेट बिल्कुल वैध था और आकाश दीप ने नियमों के अंदर रहते हुए उन्हें आउट किया
इस टेस्ट मैच में आकाश दीप ने अपनी गेंदबाज़ी से अंग्रेज़ बल्लेबाज़ों को जमकर परेशान किया। दूसरी पारी में उन्होंने पहली बार अपने टेस्ट करियर में पांच विकेट लेने का कमाल कर दिखाया। उनकी गेंदबाज़ी में लाइन, लेंथ और स्विंग का गजब का मिश्रण था, जिसकी बदौलत इंग्लैंड की दूसरी पारी 200 रन से भी कम पर सिमट गई। सबसे अहम बात यह रही कि उन्होंने जो रूट जैसे अनुभवी बल्लेबाज़ को बोल्ड कर इंग्लिश टीम की कमर तोड़ दी। रूट का विकेट गिरते ही इंग्लैंड की हार लगभग तय मानी जा रही थी, और वही हुआ भी। भारत ने मुकाबला 336 रनों से जीतकर सीरीज 1-1 से बराबर कर ली। अब भारत और इंग्लैंड के बीच सीरीज का तीसरा टेस्ट मैच 10 जुलाई से लॉर्ड्स में खेला जाएगा। आकाश दीप की फॉर्म को देखते हुए टीम इंडिया को उनसे फिर एक बार बेहतरीन प्रदर्शन की उम्मीद होगी।