Umran Malik Image Source: Social Media
Cricket

चोटिल उमरान मलिक की जगह चेतन सकारिया हुए केकेआर में शामिल

केकेआर ने चोटिल उमरान मलिक के स्थान पर चेतन सकारिया को जोड़ा

Darshna Khudania

कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) ने चोटिल तेज गेंदबाज उमरान मलिक की जगह बाएं हाथ के तेज गेंदबाज़ चेतन सकारिया को आईपीएल 2025 के लिए अपने दल में शामिल किया है।

मलिक ने आखिरी बार आईपीएल 2024 में कोई प्रतिस्पर्धी मैच खेला था, तब उन्हें सनराइजर्स हैदराबाद की तरफ़ से सिर्फ एक मैच खेलने का मौका मिला था। वहीं सकारिया भी चोट से वापस आ रहे हैं। उन्होंने फरवरी 2024 में सौराष्ट्र के लिए कोई रणजी ट्रॉफी मैच खेला था।

Umran Malik

मलिक हालिया समय में लगातार चोटिल रहे हैं, जिसके कारण वह 2024-25 का पूरा घरेलू सीजन नहीं खेल पाए। उन्होंने अब तक आठ टी20 में 10.48 की इकॉनमी से रन देते हुए 11 विकेट लिए हैं। वहीं सकारिया ने भी भारत के लिए दो टी20 खेला है, जिसमें उनके नाम 9.27 की इकॉनमी से रन देते हुए एक विकेट है।

KKR vs RCB

केकेआर गत विजेता है और उन्हें रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ अपने घरेलू मैदान पर इस सीजन का पहला मैच खेलना है।

--आईएएनएस