लखनऊ में खेले गए पहले अनाधिकारिक टेस्ट मैच में इंडिया-ए और ऑस्ट्रेलिया-ए के बीच शानदार और रोमांचक क्रिकेट देखने को मिला। मैच का नतीजा भले ही ड्रॉ रहा हो, लेकिन दोनों टीमों के बल्लेबाजों ने ऐसा प्रदर्शन किया जिसने दर्शकों को खूब प्रभावित किया। खासतौर पर ऑस्ट्रेलिया-ए ने अपने भारत दौरे की शुरुआत दमदार अंदाज में की और पहले ही मैच की पहली पारी में 500 से ज्यादा रन ठोक दिए। ऑस्ट्रेलिया-ए ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया और उनकी शुरुआत शानदार रही। सलामी बल्लेबाज सैम कॉन्स्टस ने जबरदस्त 109 रनों की पारी खेली, वहीं विकेटकीपर बल्लेबाज जॉश फिलिप ने नाबाद 123 रन ठोककर भारतीय गेंदबाजों की खूब परीक्षा ली। इसके अलावा अन्य बल्लेबाजों ने भी योगदान दिया और आखिरकार मेहमान टीम ने अपनी पहली पारी 6 विकेट पर 532 रन पर घोषित कर दी।
जवाब में इंडिया-ए की बल्लेबाजी भी किसी से कम नहीं रही। देवदत्त पडिक्कल ने शानदार 150 रन बनाए और अपनी लयदार बल्लेबाजी से सबको प्रभावित किया। वहीं विकेटकीपर ध्रुवु जुरेल ने 140 रनों की बेहतरीन पारी खेली। इनके अलावा नारायण जगदीशन और साई सुदर्शन ने भी अर्धशतक जड़े। टीम इंडिया-ए धीरे-धीरे मजबूत स्थिति में आ चुकी थी और सात विकेट पर 531 रन बना चुकी थी। इसी बीच मैच के आखिरी दिन बारिश ने खेल रोक दिया। टी ब्रेक के बाद जब खेल रुका रहा तो कप्तान श्रेयस अय्यर ने हैरान करने वाला फैसला लेते हुए पारी घोषित कर दी। खास बात यह रही कि इंडिया-ए सिर्फ एक रन पीछे थी और आसानी से पहली पारी में लीड ले सकती थी, लेकिन अय्यर ने ऐसा नहीं किया और ऑस्ट्रेलिया-ए को दूसरी बार बल्लेबाजी के लिए बुला लिया। हालांकि इस फैसले का कोई फायदा नहीं मिला और मेहमान टीम ने दूसरी पारी में बिना विकेट खोए 56 रन बना लिए। इसके बाद मैच को ड्रॉ घोषित कर दिया गया।
ऑस्ट्रेलिया-ए के ओपनर्स ने दूसरी पारी में भी अच्छी बल्लेबाजी की। सैम कॉन्स्टस ने 49 गेंदों पर नाबाद 27 रन बनाए, जबकि उनके साथी कैंपबेल केलावे 47 गेंदों पर नाबाद 24 रन बनाकर क्रीज पर डटे रहे। इस तरह मैच का नतीजा तो नहीं निकला लेकिन दोनों टीमों के बल्लेबाजों ने शानदार प्रदर्शन कर यह साबित कर दिया कि यह सीरीज बेहद रोमांचक होने वाली है। अब इंडिया-ए और ऑस्ट्रेलिया-ए के बीच दूसरा और आखिरी अनाधिकारिक टेस्ट मैच 23 सितंबर से लखनऊ में ही खेला जाएगा। ऐसे में फैंस को एक और कड़ा मुकाबला देखने की उम्मीद है, जहाँ दोनों टीमें जीत हासिल कर सीरीज अपने नाम करना चाहेंगी।