Sarfaraz Khan का शतक, फिटनेस ट्रांसफॉर्मेशन के बाद पहली पारी में चमके Source: Social Media
Cricket

Buchi Babu Tournament 2025 : Sarfaraz Khan का शतक, फिटनेस ट्रांसफॉर्मेशन के बाद पहली पारी में चमके

Sarfaraz Khan का शतक, फिटनेस ट्रांसफॉर्मेशन के बाद पहली पारी में चमके

Juhi Singh

तमिलनाडु क्रिकेट एसोसिएशन (TNCA) की ओर से आयोजित बुची बाबू 2025 टूर्नामेंट की शुरुआत हो चुकी है। यह टूर्नामेंट 18 अगस्त से 9 सितंबर तक खेला जाएगा, जिसमें कुल 16 टीमें हिस्सा ले रही हैं। टीमों को चार ग्रुप में बांटा गया है। पहले ही दिन हुए मुकाबले में भारत के युवा स्टार बल्लेबाज सरफराज खान ने अपनी धुआंधार बल्लेबाजी से सभी का ध्यान अपनी ओर खींच लिया। गोज़न कॉलेज बी ग्राउंड पर खेले जा रहे मैच में मुंबई का सामना TNCA इलेवन से हो रहा है। इस मैच में सरफराज खान पांचवें नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरे। उस समय मुंबई का स्कोर 98 रन पर 3 विकेट था और टीम दबाव में नजर आ रही थी। ऐसे हालात में सरफराज ने पारी को संभालते हुए शानदार शतक जमाया। उन्होंने सिर्फ 92 गेंदों पर 100 रन पूरे किए, जिसमें 9 चौके और 3 छक्के शामिल रहे।

यह पारी सरफराज खान के लिए बेहद खास रही। हाल ही में उन्हें इंग्लैंड दौरे के लिए भारतीय टेस्ट टीम में जगह नहीं मिली थी। टीम से बाहर होने के बाद सरफराज ने अपनी फिटनेस पर खासा काम किया और महज डेढ़ महीने में करीब 17 किलो वजन कम करके सभी को हैरान कर दिया था। बदले हुए अंदाज में खेलते हुए उन्होंने साबित किया कि फिटनेस और फॉर्म दोनों ही मोर्चों पर वह पूरी तरह तैयार हैं।

सरफराज खान का अगला लक्ष्य अब वेस्टइंडीज के खिलाफ होने वाली घरेलू टेस्ट सीरीज है। उनका यह शतक चयनकर्ताओं को एक बार फिर सोचने पर मजबूर कर सकता है। इस टूर्नामेंट में सरफराज के छोटे भाई मुशीर खान भी मुंबई टीम का हिस्सा हैं। हालांकि, वह अपनी पहली पारी में बड़ी पारी खेलने का मौका गंवा बैठे। मुशीर ने 75 गेंदों पर 30 रन बनाए और अच्छी शुरुआत के बावजूद अपनी पारी को बड़े स्कोर में नहीं बदल पाए।