Jasprit Bumrah  Image Source: Social Media
Cricket

Jasprit Bumrah की Asia Cup Availability पर आई बड़ी Update

Bumrah नहीं खेलेंगे Asia Cup 2025 ?

Anjali Maikhuri

टीम इंडिया के लिए एक बड़ी राहत की खबर सामने आई है। तेज गेंदबाज़ जसप्रीत बुमराह ने खुद को एशिया कप 2025 के लिए उपलब्ध बताया है। यह टूर्नामेंट 9 से 28 सितंबर के बीच यूनाइटेड अरब एमिरेट्स (UAE) में खेला जाएगा। बुमराह की फिटनेस और वर्कलोड मैनेजमेंट को लेकर बीते कुछ समय से काफी चर्चा हो रही थी, लेकिन अब उनके वापसी के संकेत से टीम में जोश भर गया है।

खबरों के मुताबिक, बुमराह ने सेलेक्टर्स को बता दिया है कि वह एशिया कप के लिए उपलब्ध हैं। एक सूत्र के हवाले से बताया गया, "Bumrah has informed the selectors that he will be available for Asia Cup selection. The selection committee will meet and discuss it when they meet next week."

बुमराह ने हाल ही में खत्म हुई इंग्लैंड सीरीज़ में तीन टेस्ट मैच खेले, जिसमें उन्होंने कुल 14 विकेट लिए। इस सीरीज़ में उनका सबसे बेहतरीन प्रदर्शन 5 विकेट लेकर 74 रन देना रहा। हालांकि, वह पांच में से दो मैचों में नहीं खेले ताकि फिटनेस बनी रहे। दरअसल, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 2024-25 टेस्ट सीरीज़ में सभी पांच मैच खेलने के बाद बुमराह चोटिल हो गए थे और करीब तीन महीने क्रिकेट से दूर रहे थे।

अब जब एशिया कप जैसे बड़े टूर्नामेंट की बात है, तो टीम को उनकी जरूरत और भी ज्यादा है। खासकर टी20 फॉर्मेट में उनकी सटीक यॉर्कर, कमाल की लाइन-लेंथ और डेथ ओवर्स में विकेट लेने की क्षमता भारत के लिए काफी फायदेमंद हो सकती है।

इस बीच, एक और अच्छी खबर यह है कि टी20 टीम के कप्तान सूर्यकुमार यादव भी एशिया कप के लिए फिट घोषित हो गए हैं। एक रिपोर्ट के अनुसार, उन्होंने बेंगलुरु स्थित BCCI सेंटर ऑफ एक्सीलेंस में अपनी फिटनेस टेस्ट पास कर ली है। PTI से बात करते हुए एक सूत्र ने बताया, "Fitness tests are mandatory before Return to Play (RTP) post-surgery. Surya has cleared the fitness test."

सूर्या ने आखिरी बार आईपीएल 2025 में हिस्सा लिया था उन्होंने इस सीज़न में 717 रन बनाए, जो आईपीएल में मुंबई इंडियंस के लिए किसी भी खिलाड़ी द्वारा दूसरा सबसे ज्यादा स्कोर है, सिर्फ सचिन तेंदुलकर के बाद।

हालांकि, इसके बाद जून में सूर्या को स्पोर्ट्स हर्निया की शिकायत के चलते जर्मनी के म्यूनिख में सर्जरी करवानी पड़ी थी। लेकिन अब वो पूरी तरह फिट हैं और वापसी को तैयार हैं।

टीम इंडिया का एशिया कप में पहला मैच 10 सितंबर को UAE के खिलाफ होगा, जबकि बहुप्रतीक्षित मुकाबला पाकिस्तान के खिलाफ 14 सितंबर को दुबई में खेला जाएगा।