RCB को झटका, भगदड़ मामले में केस की मंजूरी Source : Social Media
Cricket

RCB को बड़ा झटका, बेंगलुरु भगदड़ मामले में कर्नाटक सरकार ने आपराधिक केस की दी मंजूरी

RCB को झटका, भगदड़ मामले में केस की मंजूरी

Juhi Singh

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) और कर्नाटक राज्य क्रिकेट संघ (KSCA) को बड़ा झटका लगा है। बेंगलुरु भगदड़ मामले में कर्नाटक सरकार ने दोनों के खिलाफ आपराधिक मामला दर्ज करने की मंजूरी दे दी है। यह फैसला राज्य मंत्रिमंडल की बैठक में लिया गया, जिसमें जस्टिस माइकल डी'कुन्हा आयोग की रिपोर्ट को स्वीकार किया गया। कुछ समय पहले बेंगलुरु में हुए विक्ट्री परेड दौरान भगदड़ मच गई थी, जिसमें कई लोग घायल हो गए थे। इस घटना के बाद राज्य सरकार ने इसकी जांच के लिए जस्टिस माइकल डी'कुन्हा की अध्यक्षता में एक जांच आयोग का गठन किया था।

इस आयोग ने RCB और KSCA के कामकाज की गहन जांच की, जिसमें कई गंभीर खामियां और अनियमितताएं सामने आईं। जांच में क्या-क्या खुलासा हुआ? आइये जानते है। आयोग की रिपोर्ट में बताया गया कि RCB और KSCA के कामकाज में वित्तीय गड़बड़ियां, प्रबंधन में पारदर्शिता की कमी, और नियमों का खुला उल्लंघन किया गया है। रिपोर्ट में यह भी कहा गया कि दोनों संस्थाओं ने कई जरूरी प्रक्रियाओं का पालन नहीं किया और संदिग्ध गतिविधियों में भी शामिल रहे।

राज्य के मंत्रिमंडल ने रिपोर्ट को पढ़ने के बाद इसे गंभीरता से लिया और सर्वसम्मति से यह तय किया कि RCB और KSCA के खिलाफ क्रिमिनल केस दर्ज किया जाएगा।