मैक्सवेल की फील्डिंग से ऑस्ट्रेलिया ने वेस्ट इंडीज को दी करारी मात Source : Social Media
Cricket

Glenn Maxwell के हैरतअंगेज फील्डिंग से Australia ने West Indies को उसी के घर में चटाई चौथी शिकस्त

मैक्सवेल की फील्डिंग से ऑस्ट्रेलिया ने वेस्ट इंडीज को दी करारी मात

Juhi Singh

ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम ने वेस्टइंडीज के खिलाफ पांच टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों की सीरीज में लगातार चौथी जीत दर्ज कर सीरीज पर दबदबा कायम रखा है। कैरेबियन सरज़मीं पर खेली जा रही इस सीरीज के चौथे मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने मेज़बान टीम को तीन विकेट से हरा दिया। इस जीत के साथ ही कंगारू टीम ने सीरीज में 4-0 की अजेय बढ़त बना ली है और अब पांचवां मुकाबला महज औपचारिकता बनकर रह गया है, जो 29 जुलाई को खेला जाएगा। सेंट किट्स के वॉर्नर पार्क में खेले गए इस मुकाबले में वेस्टइंडीज ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया और निर्धारित 20 ओवरों में 9 विकेट खोकर 205 रन बनाए। यह लगातार दूसरा मौका था जब वेस्टइंडीज की टीम ने 200 से ऊपर का स्कोर खड़ा किया, लेकिन एक बार फिर जीत से दूर रह गई।

मेज़बान टीम की ओर से शेरफेन रदरफोर्ड ने सबसे तेज़ तर्रार पारी खेली, उन्होंने मात्र 15 गेंदों में 31 रन बनाए। उनके अलावा रोमेन पॉवेल और रोमारियो शेफर्ड ने 28-28 रनों की अहम पारियां खेलीं। शाई होप, जिन्होंने तीसरे टी20 में शतक जड़ा था, इस बार सिर्फ 10 रन बनाकर चलते बने, वहीं शिमरोन हेटमायर ने 16 रनों का योगदान दिया। ऑस्ट्रेलिया की ओर से एडम जम्पा सबसे सफल गेंदबाज रहे, उन्होंने तीन विकेट झटके, जबकि एरॉन हार्डी, जैवियर बार्टलेट और सीन एबॉट ने दो-दो विकेट चटकाए। 206 रनों के बड़े लक्ष्य का पीछा करने उतरी ऑस्ट्रेलिया को ग्लेन मैक्सवेल ने आक्रामक शुरुआत दिलाई। भले ही कप्तान मिचेल मार्श दूसरी ही गेंद पर आउट हो गए, लेकिन मैक्सवेल ने जॉश इंग्लिस के साथ मिलकर पारी को गति दी। मैक्सवेल ने केवल 18 गेंदों में 1 चौका और 6 छक्कों की मदद से 47 रन कूट दिए। उनके आउट होने के बाद जॉश इंग्लिस ने अपनी अर्धशतक की पारी को संभाला रखा। इंग्लिस ने 30 गेंदों में 10 चौके और 1 छक्का लगाकर 51 रन बनाए। अंत में कैमरून ग्रीन ने अपने ऑलराउंड कौशल का कमाल दिखाया और 35 गेंदों में 3 चौकों और 3 छक्कों की मदद से नाबाद 55 रन ठोककर ऑस्ट्रेलिया को चार गेंद शेष रहते जीत दिला दी। वेस्टइंडीज की ओर से जेडियाह ब्लेड्स सबसे सफल गेंदबाज रहे, जिन्होंने तीन विकेट चटकाए, लेकिन बाकी गेंदबाज दबाव में नजर आए और बड़ा स्कोर भी टीम को जीत नहीं दिला सका।

चौथे मुकाबले के दौरान ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल ने फील्डिंग में भी ऐसा कमाल किया जिसने सबको हैरान कर दिया। वेस्टइंडीज की पारी के 15वें ओवर में रोमारियो शेफर्ड का कैच उन्होंने बेहद चतुराई से लिया। एडम जम्पा की गेंद पर शेफर्ड ने लॉन्ग ऑन की ओर जोरदार शॉट खेला, जिसे मैक्सवेल ने कैच किया, लेकिन खुद को बाउंड्री के पार जाता देख उन्होंने हवा में गेंद को कैमरून ग्रीन की ओर उछाल दिया। ग्रीन ने कैच पूरा कर शेफर्ड को पवेलियन भेजा। यह कैच सोशल मीडिया पर वायरल हो चुका है। बता दें इससे पहले तीसरे टी20 मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने वेस्टइंडीज को टिम डेविड की रिकॉर्डतोड़ बल्लेबाज़ी के दम पर 6 विकेट से हराया था। डेविड ने मात्र 37 गेंदों में अपना शतक पूरा किया था, जो इस फॉर्मेट में ऑस्ट्रेलिया की ओर से सबसे तेज़ शतकों में से एक है।