Sunil Gavaskar Image Source: Social media
Cricket

Pakistan के खिलाफ मैच में Shivam Dube की No-ball पर भड़के Sunil Gavaskar

You cannot do this. You are a professional cricketer....

Anjali Maikhuri

एशिया कप 2025 के सुपर फोर राउंड में भारत और पाकिस्तान के बीच रविवार को जबरदस्त मुकाबला देखने को मिला। इस मैच में भारत की टीम से कई चूकें हुईं, लेकिन सबसे ज़्यादा सुर्खियों में रहे ऑलराउंडर शिवम दूबे, जिनकी एक नो-बॉल ने दिग्गज बल्लेबाज़ सुनील गावस्कर को नाराज़ कर दिया।

मैच का 11वां ओवर था, जब कप्तान सूर्यकुमार यादव ने दूबे को गेंद थमाई। ओवर की दूसरी गेंद पर पाकिस्तान के बल्लेबाज़ सैम अय्यूब ने खराब शॉट खेला और अभिषेक शर्मा ने शानदार डाइविंग कैच लेकर उन्हें पवेलियन भेजा। यह भारत के लिए बड़ा ब्रेकथ्रू था, क्योंकि अय्यूब और फर्हान की साझेदारी मजबूत होती जा रही थी।

लेकिन इसी ओवर की एक और गेंद ने माहौल बदल दिया। दूबे ने नो-बॉल फेंकी, और यही बात गावस्कर को बिल्कुल पसंद नहीं आई। उन्होंने कमेंट्री में सख़्त लहजे में कहा:

"You cannot do this. You are a professional cricketer. You have to be more careful."

उनका गुस्सा जायज़ था, क्योंकि इंटरनेशनल लेवल पर इस तरह की छोटी-छोटी गलतियाँ भारी पड़ सकती हैं।

इस मुकाबले में भारत की फील्डिंग भी काफी कमजोर रही। टीम ने कुल चार कैच छोड़े। अभिषेक शर्मा, जिन्होंने अय्यूब का शानदार कैच पकड़ा, वही पाकिस्तान के ओपनर साहिबजादा फर्हान का आसान कैच छोड़ बैठे थे। वहीं, अंत के ओवर्स में शुभमन गिल ने भी एक आसान मौका गंवाया।

इन गलतियों का फायदा उठाते हुए फर्हान ने भारत को खूब परेशान किया और 45 गेंदों में शानदार 58 रन ठोक दिए, जिसमें 5 चौके और 3 छक्के शामिल थे।

हालांकि एक नो-बॉल ने सबका ध्यान खींचा, लेकिन दूबे ने बाद में अच्छी गेंदबाज़ी की और अपनी पूरी 4 ओवर की स्पेल फेंकी। उन्होंने 2 विकेट चटकाए और 33 रन दिए। उन्होंने वही फर्हान को भी आउट किया, जिन्हें कैच छोड़कर दो बार जीवनदान मिला था।

Shivam Dube

पाकिस्तान की पारी

पाकिस्तान ने अपनी 20 ओवर की पारी में 171 रन बनाए और 5 विकेट ही गंवाए। ये स्कोर उनके पिछले भारत के खिलाफ मैच से काफी बेहतर रहा, जहां उन्होंने सिर्फ 127 रन बनाए थे।

फर्हान के अलावा कुछ और खिलाड़ियों ने भी छोटे मगर तेज़ रन बनाकर स्कोर को मजबूत किया:

सैम अय्यूब – 21 रन (17 गेंदों में)

मोहम्मद नवाज़ – 21 रन (19 गेंदों में)

फहीम अशरफ – 20 रन (8 गेंदों में)

इस मैच में भारत ने कई ऐसे मौके गंवाए, जो किसी भी टीम का मैच हारने का कारण बन सकता है, खासकर जब सामने पाकिस्तान जैसी टीम हो। नो-बॉल, ड्रॉप कैच, और फील्डिंग में लापरवाही से मैच का रुख पलट सकता है। हालांकि दूबे ने बाद में अच्छा प्रदर्शन किया।