एशिया कप 2025 की शुरुआत से पहले ही टीम इंडिया की प्लेइंग-11 को लेकर सबसे बड़ा सवाल यही रहा है। ओपनिंग कौन करेगा? शुभमन गिल, जिन्हें इस बार टीम का उप-कप्तान बनाया गया है, अगर ओपनिंग करते हैं तो क्या संजू सैमसन बाहर बैठेंगे? यही चर्चा आम फैंस से लेकर दिग्गज क्रिकेटर्स और एक्सपर्ट्स तक में हो रही है। इसी बीच भारत के पूर्व कप्तान और महान बल्लेबाज़ सुनील गावस्कर ने बड़ा बयान देकर इस बहस को और रोचक बना दिया है।
गावस्कर ने कहा कि संजू सैमसन जैसे बल्लेबाज को टीम में चुनने के बाद बाहर बैठाना सही नहीं होगा। उन्होंने सुझाव दिया कि अगर गिल और अभिषेक शर्मा की ओपनिंग जोड़ी बरकरार रखी जाती है, तो सैमसन को नंबर-3 पर उतारा जा सकता है। उनके मुताबिक सैमसन ऐसे खिलाड़ी हैं जो न सिर्फ टॉप ऑर्डर बल्कि जरूरत पड़ने पर नंबर-6 पर फिनिशर की भूमिका भी बखूबी निभा सकते हैं।
गावस्कर ने कहा, "सेलेक्शन कमेटी के लिए यह एक अच्छा सिरदर्द है कि आपके पास गिल, अभिषेक जैसे ओपनर्स हैं और साथ ही सैमसन जैसा लाजवाब बल्लेबाज भी। सैमसन को जरूर शुरुआती एक-दो मैचों में जितेश शर्मा पर तरजीह दी जाएगी। उसके बाद उनकी फॉर्म तय करेगी कि वे आगे प्लेइंग-11 में बने रहते हैं या नहीं। गावस्कर ने बैकअप विकेटकीपर जितेश शर्मा को भी फिनिशर के तौर पर एक अच्छा विकल्प बताया, लेकिन साफ कर दिया कि शुरुआती मैचों में संजू सैमसन ही पहली पसंद होंगे। गौरतलब है कि पिछले एक साल से संजू सैमसन ही टी20 टीम में अभिषेक शर्मा के साथ ओपनिंग की जिम्मेदारी निभा रहे थे और उन्होंने शानदार प्रदर्शन किया था। उस समय शुभमन गिल और यशस्वी जायसवाल टेस्ट और वनडे क्रिकेट में व्यस्त थे, जिसकी वजह से सैमसन को ये भूमिका मिली थी। लेकिन अब गिल की एशिया कप स्क्वॉड में वापसी और उन्हें उप-कप्तान बनाए जाने के बाद हालात बदल गए हैं।