भारतीय क्रिकेट के उभरते सितारे और लेफ्ट आर्म तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह ने एशिया कप 2025 में इतिहास रच दिया। इंग्लैंड दौरे पर टेस्ट सीरीज में एक भी मैच खेलने का मौका न मिलने के बाद जैसे ही वह टी20 फॉर्मेट में लौटे, उन्होंने मैदान पर अपनी काबिलियत साबित कर दी। ओमान के खिलाफ खेले गए मुकाबले में अर्शदीप ने अपने करियर का 100वां T20 इंटरनेशनल विकेट झटका और ऐसा करने वाले पहले भारतीय गेंदबाज बन गए। शेख जायद क्रिकेट स्टेडियम, अबू धाबी में शुक्रवार 19 सितंबर को भारत और ओमान के बीच ग्रुप-ए का मैच खेला गया। इस मैच में अर्शदीप ने जैसे ही अपना पहला विकेट लिया, उन्होंने टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में शतक पूरा कर लिया। महज 64वें मैच में यह उपलब्धि हासिल कर उन्होंने भारतीय क्रिकेट के इतिहास में नया अध्याय जोड़ दिया।
अर्शदीप ने जुलाई 2022 में भारत के लिए टी20 डेब्यू किया था। इसके महज तीन साल के भीतर ही उन्होंने 100 विकेट झटक डाले। यह उपलब्धि उनकी निरंतरता और घातक गेंदबाजी का सबूत है। अर्शदीप अपने करियर में अब तक दो बार एक पारी में 4 विकेट ले चुके हैं और कई बार भारत को मुश्किल हालात से बाहर निकाला है। अर्शदीप के बाद इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल हैं, जिनके नाम 80 मैचों में 96 विकेट दर्ज हैं। वहीं तीसरे स्थान पर हार्दिक पंड्या हैं, जिन्होंने 114 मैचों में 96 विकेट हासिल किए हैं। चहल के टीम से बाहर होने की वजह से अब हार्दिक पंड्या के पास 100 विकेट तक पहुंचने का मौका है।
अर्शदीप ने अपने करियर की शुरुआत से ही भारत के लिए बड़ा योगदान दिया है। उन्होंने 2022 एशिया कप (UAE) में हिस्सा लिया था और उसी साल खेले गए टी20 वर्ल्ड कप 2022 में भारत के लिए सबसे ज्यादा 10 विकेट हासिल किए थे। वहीं, टी20 वर्ल्ड कप 2024 में भी उन्होंने 8 पारियों में 17 विकेट लेकर टीम इंडिया के सबसे सफल गेंदबाज के तौर पर टूर्नामेंट पूरा किया। अर्शदीप सिंह की यह उपलब्धि भारतीय क्रिकेट के लिए बेहद खास है। तेज गेंदबाजी में लंबे समय से जसप्रीत बुमराह को भारत का सबसे भरोसेमंद नाम माना जाता रहा है। लेकिन अब अर्शदीप ने यह साबित कर दिया है कि वह भविष्य में भारत की गेंदबाजी को संभालते दिखाई देंगे।