Andy Pycroft  Image Source: Social media
Cricket

Toss से 4 minute पहले पता चला था की HandShake नहीं होगा बोले Andy Pycroft

ACC के वेन्यू मैनेजर ने बताया था की कप्तानों के बीच हैंडशेक नहीं होगा

Anjali Maikhuri

भारत और पाकिस्तान के बीच Asia Cup के मैच में एक अनोखे विवाद ने सबका ध्यान खींचा। मैच रैफरी एंडी पाइक्रॉफ्ट के व्यवहार को लेकर पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने ICC से शिकायत की। PCB का कहना था कि एंडी पाइक्रॉफ्ट ने भारत और पाकिस्तान के खिलाड़ियों को ‘हैंडशेक न करने’ के निर्देश समय रहते ICC को नहीं बताए।

रिपोर्ट्स के मुताबिक, पाइक्रॉफ्ट को यह जानकारी मैच शुरू होने से ठीक चार मिनट पहले दी गई थी। ACC के वेन्यू मैनेजर ने उन्हें बताया कि कप्तानों सूर्यकुमार यादव और सलमान अली आगा के बीच हैंडशेक नहीं होगा। यह निर्देश BCCI की ओर से आया था, जिसे भारत सरकार से मंजूरी भी मिली थी। पाइक्रॉफ्ट को यह संदेश मैदान पर टॉस से कुछ ही मिनट पहले मिला, जिससे उन्हें ICC को समय रहते बताने का मौका नहीं मिला।

Salman Ali Agha

PCB की नाराज़गी और ICC की प्रतिक्रिया

PCB को लगा कि पाइक्रॉफ्ट ने जानबूझकर ICC को इस बारे में नहीं बताया। उनका मानना था कि अगर पाइक्रॉफ्ट को सही समय पर पता चलता तो वे ICC को जरूर जानकारी देते। पाइक्रॉफ्ट ने सलमान को मैदान में हैंडशेक न करने की बात समझाई ताकि वे किसी तरह की शर्मिंदगी से बच सकें।

PCB ने यहां तक कह दिया कि अगर पाइक्रॉफ्ट को हटाया नहीं गया, तो वे अगला मैच नहीं खेलेंगे। ICC ने यह मांग दो बार खारिज की और मैच एक घंटे की देरी के बाद शुरू हुआ।

बाद में PCB ने दावा किया कि Andy Pycroft "apologised to the manager and captain of the Pakistan cricket team", though it has also been confirmed that the apology was merely an "expression of regret over the misunderstanding and miscommunication"

PCB ने यह भी बताया कि ICC इस मामले की जांच करने को तैयार है। लेकिन ICC का यह भी साफ कहना है कि पाइक्रॉफ्ट ने कोई गलत काम नहीं किया।

अब जब ICC और PCB के बीच बातचीत हुई है, तो ऐसा लगता है कि यह मामला अब शांत हो रहा है। हालांकि, यह विवाद एक बार फिर साबित करता है कि भारत-पाक मैच केवल मैदान तक ही सीमित नहीं रहते।