पैट कमिंस Image Source: Social Media
Cricket

WTC Final में हार के बाद Pat Cummins ने टॉप-5 बल्लेबाज़ों पर उठाए सवाल

फाइनल में हार के बाद बल्लेबाज़ों की भूमिका पर कमिंस की टिप्पणी

Nishant Poonia

14 जून को लंदन के लॉर्ड्स मैदान पर खेले गए वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) 2025 के फाइनल में दक्षिण अफ्रीका ने ऑस्ट्रेलिया को 5 विकेट से हराकर इतिहास रच दिया। वहीं, ऑस्ट्रेलिया को लंबे समय बाद ICC टूर्नामेंट के फाइनल में हार का सामना करना पड़ा। ये 15 सालों में पहली बार हुआ जब कंगारू टीम किसी फाइनल में पहुंचकर ट्रॉफी से चूक गई।

दक्षिण अफ्रीका ने 27 साल बाद कोई ICC खिताब जीता है। इस जीत के साथ उन्होंने “चोकर्स” का टैग भी हटा दिया, जो सालों से उनके साथ जुड़ा हुआ था। वहीं ऑस्ट्रेलिया, जो 2015 वर्ल्ड कप, 2021 टी20 वर्ल्ड कप और 2023 ODI वर्ल्ड कप जीत चुका है, इस बार ट्रॉफी की दौड़ में पिछड़ गया।

मैच के बाद ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस ने हार की वजह बताई। उन्होंने साफ कहा कि टीम की टॉप-7 बल्लेबाज़ी चिंता का विषय है। ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में 212 रन बनाए और फिर दक्षिण अफ्रीका को सिर्फ 138 पर ऑलआउट कर दिया। हालांकि दूसरी पारी में ऑस्ट्रेलिया अपने 72 रनों की बढ़त को भुना नहीं सका और सिर्फ 207 रन पर सिमट गया।

मार्को जेनसन, स्टीव स्मिथ

ऑस्ट्रेलिया की टॉप ऑर्डर पूरी तरह फेल रही। कोई भी बल्लेबाज़ शतक नहीं बना सका। एलेक्स केरी ने 43 रन बनाए जबकि मिचेल स्टार्क ने सबसे ज्यादा 58 रन की जुझारू पारी खेली। दूसरी ओर, दक्षिण अफ्रीका ने 282 रन के टारगेट को आसानी से चेज़ कर लिया। एडेन मार्करम ने 136 रन बनाए और कप्तान टेम्बा बावुमा ने 66 रनों की अहम पारी खेली।

कमिंस ने कहा, “हमने अच्छी शुरुआत के बाद विपक्षी टीम को दबाव में नहीं ला पाए। हमारे टॉप-7 बल्लेबाज़ों से बेहतर उम्मीद थी। गेंदबाज़ों ने शुरू में अच्छा किया, लायन ने शानदार गेंदबाज़ी की लेकिन विकेट नहीं मिला। साउथ अफ्रीका ने आखिरी दिन हमे कोई मौका नहीं दिया और वो जीत के हकदार थे। ये फाइनल बहुत खास होता है, और हम सही साइड पर नहीं थे।”

अब देखने वाली बात होगी कि ऑस्ट्रेलिया की टीम अपनी बल्लेबाज़ी में क्या बदलाव करती है, ताकि आगे फिर से फाइनल में ट्रॉफी जीत सके।