Rohit Sharma के टेस्ट क्रिकेट से संन्यास के बाद Shubman Gill को नए कप्तान के रूप में सबसे मजबूत दावेदार माना जा रहा है। Gill ने IPL में कप्तानी की है और वहां उन्होंने मैच्योरिटी दिखाई है। टीम मैनेजमेंट Gill को भविष्य का लीडर मानता है, खासकर जब भारत का अगला टेस्ट टूर इंग्लैंड के खिलाफ जून में शुरू होगा।
भारतीय टेस्ट टीम को जल्द ही एक नए कप्तान की जरूरत पड़ने वाली है क्योंकि Rohit Sharma ने टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने का फैसला कर लिया है। उन्होंने बुधवार को एक पोस्ट के ज़रिए इस बारे में बताया और कहा कि सफेद जर्सी में भारत का प्रतिनिधित्व करना उनके लिए सम्मान की बात थी।
अब सबकी नजरें इस बात पर हैं कि अगला टेस्ट कप्तान कौन होगा। जानकारी के मुताबिक, Shubman Gill को इस रोल के लिए सबसे मजबूत दावेदार माना जा रहा है। भारत का अगला टेस्ट टूर इंग्लैंड के खिलाफ जून में शुरू होगा, और इसी के साथ नया WTC चक्र भी शुरू होगा। ऐसे में टीम मैनेजमेंट और सिलेक्शन कमेटी चाहती है कि किसी युवा खिलाड़ी को यह ज़िम्मेदारी दी जाए जो लंबे वक्त तक टीम का नेतृत्व कर सके।
हालांकि Jasprit Bumrah ने पहले कुछ टेस्ट मैचों में कप्तानी की है, लेकिन उनकी फिटनेस को लेकर सवाल बने रहते हैं, इसलिए Gill को ज्यादा बेहतर विकल्प माना जा रहा है।
Shubman Gill ने IPL में Gujarat Titans के लिए कप्तानी की है और वहां उन्होंने काफी परिपक्वता दिखाई है।
अब तक Gill ने भारत के लिए 32 टेस्ट मैच खेले हैं और करीब 1900 रन बनाए हैं। इसमें 5 शतक और 7 अर्धशतक शामिल हैं। उनका औसत करीब 35 का है। हालांकि विदेशी दौरों पर उनका परफॉर्मेंस उतना खास नहीं रहा है, लेकिन टीम मैनेजमेंट को लगता है कि उनमें भविष्य का लीडर बनने की काबिलियत है।
दूसरी ओर, Rohit Sharma का टेस्ट करियर काफी शानदार रहा है। उन्होंने भारत के लिए 67 टेस्ट खेले और 4300 से ज़्यादा रन बनाए। उनके कप्तानी में टीम ने कई अहम जीत दर्ज कीं, लेकिन हाल के समय में उनका फॉर्म और फिटनेस दोनों ही चिंता का कारण बन चुके थे।
अब देखना यह होगा कि क्या Gill को अगली सीरीज़ से टीम की कमान मिलती है या फिर कोई और नाम सामने आता है।