RCB की रणनीति ने दिलाई जीत, कोच ने किया खुलासा Source : Social Media
Cricket

RCB की जीत के बाद, कोच Andy Flower ने बताया क्या था टीम का मास्टर प्लान

RCB की रणनीति ने दिलाई जीत, कोच ने किया खुलासा

Juhi Singh

आईपीएल 2025 का फाइनल न केवल एक मुकाबला था, बल्कि यह इतिहास रचने का क्षण भी था। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) ने आखिरकार 18 सालों के लंबे इंतज़ार को खत्म करते हुए अपना पहला आईपीएल खिताब जीत लिया। फाइनल में पंजाब किंग्स को 6 रन से हराकर आरसीबी ने उन सभी सवालों का जवाब दे दिया जो सालों से इस टीम पर उठते आ रहे थे। इस ऐतिहासिक जीत के पीछे टीम के मुख्य कोच एंडी फ्लावर और टीम निदेशक मो बोबट की दूरदर्शी सोच और रणनीति सबसे अहम रही। एंडी फ्लावर ने साफ तौर पर कहा कि आरसीबी की खिताबी जीत की नींव पिछले साल सऊदी अरब के जेद्दा में हुई बड़ी नीलामी में रखी गई थी।

उन्होंने कहा, "नीलामी पहला बड़ा कदम होता है। अगर आप वहां सही रणनीति अपनाते हैं, तो खिताब की ओर पहला कदम वहीं से उठ जाता है।" टीम ने इस बार केवल बड़े नामों पर नहीं, बल्कि गेंदबाजी को मजबूत करने और अनुभवी ऑलराउंडर्स को जोड़ने पर खास फोकस किया। नीलामी के पहले दिन टीम को आलोचना का सामना करना पड़ा। लोगों ने कहा कि आरसीबी पैसा 'खर्च' नहीं, 'बचाकर' चल रही है। लेकिन इस सोच के पीछे असली प्लान यह था कि दूसरे दिन के लिए बड़ा बजट बचाया जाए। नतीजा यह हुआ कि भुवनेश्वर कुमार, कृणाल पांड्या, टिम डेविड और रोमारियो शेफर्ड जैसे अनुभवी खिलाड़ी टीम को मिले, जिन्होंने पूरे टूर्नामेंट में टीम की रीढ़ की हड्डी साबित की।

इस सीजन आरसीबी के लिए सुयश शर्मा एक छुपा रुस्तम साबित हुए। छोटे कद के इस लेग स्पिनर ने बड़े-बड़े बल्लेबाजों को अपनी फिरकी में फंसाया और महत्वपूर्ण विकेट निकाले। आरसीबी चौथी बार फाइनल में पहुंची थी। इससे पहले 2009 में डेक्कन चार्जर्स से हारी, 2011 में चेन्नई सुपर किंग्स ने हराया, 2016 में विराट कोहली की कप्तानी में सनराइजर्स हैदराबाद ने हराया। लेकिन 2025 में, सब कुछ बदल गया। ये वही टीम थी जिसने खुद पर विश्वास रखा, रणनीति में बदलाव किया और अपने पुराने रिकॉर्ड्स को पीछे छोड़ते हुए इतिहास रच डाला।