रोहित शर्मा Source: Social Media
Cricket

'फॉर्म में लौटते ही रोहित की कप्तानी में दिखेगा बड़ा बदलाव', पूर्व क्रिकेटर सुरेश रैना का बड़ा दावा

रोहित की फॉर्म पर सुरेश रैना का बड़ा दावा, कप्तानी में बदलाव की उम्मीद

Nishant Poonia

भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा का हालिया फॉर्म चिंता का विषय बना हुआ है। उनके खराब प्रदर्शन को लेकर कई पूर्व क्रिकेटरों ने अपनी राय रखी है। अब सुरेश रैना ने बड़ा बयान देते हुए कहा है कि अगर रोहित चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से पहले अपनी फॉर्म हासिल कर लेते हैं, तो उनकी कप्तानी में भी बड़ा बदलाव देखने को मिलेगा।

रोहित शर्मा की फॉर्म चिंता का विषय

रोहित शर्मा बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 में बल्ले से कोई खास कमाल नहीं दिखा पाए। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 5 पारियों में सिर्फ 31 रन बनाने के बाद उन्होंने आखिरी टेस्ट में खुद को टीम से बाहर कर लिया, लेकिन भारत फिर भी यह सीरीज 1-3 से हार गया।

सुरेश रैना

इसके बाद रोहित ने घरेलू क्रिकेट में मुंबई की ओर से रणजी ट्रॉफी में जम्मू-कश्मीर के खिलाफ मैच खेला, लेकिन वहां भी उनका बल्ला खामोश रहा और मुंबई को हार का सामना करना पड़ा। फिर इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के पहले मुकाबले में भी वह बड़ी पारी खेलने में नाकाम रहे। इस मैच में जहां यशस्वी जायसवाल ने आक्रामक बल्लेबाजी की, वहीं रोहित धीमी शुरुआत करने के बावजूद सिर्फ 2 रन बनाकर साकिब महमूद की गेंद पर आउट हो गए। हालांकि, भारत ने यह मुकाबला 4 विकेट से जीतकर सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली।

सुरेश रैना का रोहित पर भरोसा

स्पोर्ट्स 18 से बातचीत के दौरान सुरेश रैना ने कहा कि नागपुर की पिच रोहित के लिए फॉर्म में लौटने का अच्छा मौका थी, लेकिन वह इस मौके का फायदा नहीं उठा सके। हालांकि, रैना को उम्मीद है कि रोहित अगले मैच में कटक की पिच पर अच्छा प्रदर्शन कर सकते हैं।

रोहित शर्मा

रैना ने कहा, “अगर रोहित थोड़ा जमकर खेलते तो यहां रन बना सकते थे। अब अगला मुकाबला कटक में है, जहां उन्हें अपनी लय वापस पाने का मौका मिलेगा। अगर वह चैंपियंस ट्रॉफी से पहले फॉर्म में लौट आते हैं, तो उनकी कप्तानी और बल्लेबाजी दोनों में बड़ा बदलाव देखने को मिलेगा।”

क्या चैंपियंस ट्रॉफी से पहले लय में लौटेंगे रोहित?

गौरतलब है कि रोहित शर्मा पिछले 16 अंतरराष्ट्रीय पारियों में सिर्फ 166 रन ही बना पाए हैं, जो उनकी फॉर्म को लेकर सवाल खड़े करता है। भारतीय टीम और फैंस को उम्मीद होगी कि वह जल्द ही अपनी लय हासिल कर लें, ताकि चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में भारत को एक मजबूत कप्तान और शानदार बल्लेबाज मिल सके।