Virat Kohli का क्रिकेट को लेकर नजरिया और समझ हमेशा से कमाल का रहा है। चाहे बल्लेबाजी हो या किसी खिलाड़ी की पहचान करना, वह अकसर सही साबित होते हैं। अब एक बार फिर उनका 7 साल पुराना ट्वीट सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है, जिसमें उन्होंने साउथ अफ्रीका के बल्लेबाज Aiden Markram की तारीफ की थी। यह वही Markram हैं जिन्होंने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) फाइनल में शानदार शतक लगाकर अपनी टीम को जीत के बेहद करीब पहुंचा दिया है।
Markram ने फाइनल में 102 रनों की नाबाद पारी खेली और Temba Bavuma के साथ तीसरे विकेट के लिए 143 रनों की साझेदारी कर डाली। साउथ अफ्रीका को जीत के लिए 282 रनों का टारगेट मिला था और दिन का खेल खत्म होने तक टीम ने 213 रन बना लिए थे, यानी सिर्फ 69 रन बाकी थे। अगर साउथ अफ्रीका जीत जाती है, तो यह उनका पहला ICC खिताब होगा जो उन्होंने 1998 के बाद जीता होगा।
Virat Kohli ने Markram के बारे में 2018 में ट्वीट किया था: “Aiden Markram is a delight to watch!” यानी “Markram को खेलते देखना मज़ा देता है।” तब Markram ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ केपटाउन टेस्ट में 84 रनों की शानदार पारी खेली थी और Kohli का ध्यान खींचा था।
Kohli की साउथ अफ्रीकी बल्लेबाजों के प्रति लगाव नया नहीं है। AB de Villiers और Faf du Plessis जैसे खिलाड़ियों के साथ उनका खास रिश्ता रहा है। RCB में उन्होंने सालों तक ABD के साथ खेला और फिर Faf को खुद कप्तान बनाया।
अब Markram भी उस लिस्ट में जुड़ गए हैं। WTC Final में उन्होंने ना सिर्फ दबाव में बेहतरीन बल्लेबाजी की, बल्कि अपने क्लास से यह भी साबित कर दिया कि Kohli ने जो 7 साल पहले देखा था, वो आज सच्चाई बन चुका है।
Markram की पारी में एक ऐसा मौका भी आया जब वो 23 पर थे और Cummins की बॉल को गलती से किनारा दे बैठे, लेकिन किस्मत साथ थी और गेंद विकेटकीपर व स्लिप के बीच से निकल गई। उसके बाद उन्होंने खुद को संभाला और शानदार शतक जड़ा।
Kohli भविष्य नहीं देख सकते, लेकिन वो टैलेंट को बहुत जल्दी पहचान लेते हैं – और Markram इसका ताजा उदाहरण हैं।