43 साल के Amir Kaleem ने भारत के खिलाफ रचा इतिहास Source: Social Media
Cricket

Asia Cup 2025 में 43 साल के Amir Kaleem ने भारत के खिलाफ रचा इतिहास

43 साल के Amir Kaleem ने भारत के खिलाफ रचा इतिहास

Juhi Singh

एशिया कप 2025 का 12वां मुकाबला इतिहास के पन्नों में दर्ज हो गया। अबू धाबी के शेख जायद क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए इस मैच में भारत का सामना पहली बार ओमान से हुआ। यह मैच भारतीय क्रिकेट के लिए भी बेहद खास रहा, क्योंकि टीम इंडिया ने अपना 250वां T20I मुकाबला खेला और 21 रनों से जीत दर्ज की। हालांकि इस जीत से ज्यादा चर्चा में रहे ओमान के 43 वर्षीय ऑलराउंडर अमीर कलीम, जिन्होंने अपनी बल्लेबाजी से सभी का दिल जीत लिया।टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम ने निर्धारित 20 ओवर में बड़ा स्कोर खड़ा किया। लेकिन जब ओमान की टीम लक्ष्य का पीछा करने उतरी, तो 43 साल के अमीर कलीम ने अपने बल्ले से ऐसा कमाल किया, जिसने पूरे क्रिकेट जगत को हैरान कर दिया। उन्होंने 46 गेंदों पर 64 रन ठोके, जिसमें 7 चौके और 2 छक्के शामिल थे। उनकी इस पारी ने न सिर्फ मुकाबले को रोमांचक बना दिया, बल्कि कई ऐतिहासिक रिकॉर्ड भी तोड़े।

अमीर कलीम भारत के खिलाफ किसी भी फॉर्मेट में अर्धशतक जड़ने वाले सबसे उम्रदराज बल्लेबाज बन गए। इससे पहले यह रिकॉर्ड इंग्लैंड के महान खिलाड़ी वॉली हैमंड के नाम था, जिन्होंने 1946 में 43 साल और 31 दिन की उम्र में टेस्ट क्रिकेट में यह कारनामा किया था। लेकिन कलीम ने 43 साल और 303 दिन की उम्र में अर्धशतक लगाकर यह रिकॉर्ड तोड़ दिया। कलीम की पारी ने उन्हें टी20I इतिहास का सबसे उम्रदराज अर्धशतक लगाने वाला बल्लेबाज भी बना दिया। इससे पहले यह रिकॉर्ड वेस्टइंडीज के क्रिस गेल (41 साल, 294 दिन) के नाम था। वहीं एशिया कप में भी अब तक सबसे उम्रदराज अर्धशतक का रिकॉर्ड अफगानिस्तान के मोहम्मद नबी के पास था, लेकिन कलीम ने उन्हें भी पीछे छोड़ दिया।

भारत के खिलाफ टी20I में इससे पहले सबसे उम्रदराज अर्धशतक का रिकॉर्ड जैक्स कैलिस (36 साल, 166 दिन) के नाम था। कैलिस ने 2012 में यह कारनामा किया था। लेकिन अब यह रिकॉर्ड भी अमीर कलीम के नाम दर्ज हो गया। भले ही ओमान की टीम यह मुकाबला 21 रनों से हार गई, लेकिन अमीर कलीम की पारी ने मैच को यादगार बना दिया। भारतीय टीम ने अपनी जीत के साथ एशिया कप में अपनी स्थिति मजबूत की, वहीं 43 साल के इस बल्लेबाज ने यह साबित कर दिया कि उम्र सिर्फ एक संख्या है और जज्बे के आगे कुछ भी नामुमकिन नहीं।