RCB vs gujarat giants wpl Image Source: Social Media
Ongoing Series

डब्ल्यूपीएल 2025: रिचा और कनिका की धुआंधार पारी से आरसीबी की शानदार जीत

एलिस पेरी की आक्रामक पारी के बाद रिचा-कनिका की धुआंधार साझेदारी

Anjali Maikhuri

महिला प्रीमियर लीग 'डब्ल्यूपीएल 2025' का शुक्रवार को आगाज हो गया। गुजरात के वडोदरा में पहले मैच में गुजरात जायंट्स और गत वर्ष की चैंपियन रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) आमने-सामने थीं। रिचा घोष और कनिका अनुजा की तेज-तर्रार पारी की बदौलत आरसीबी ने जीजी को छह विकेट से हराकर जीत के साथ शुरुआत की।

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए गुजरात जायंट्स ने निर्धारित 20 ओवर में पांच विकेट के नुकसान पर 201 रनों का पहाड़ खड़ा कर दिया।

Gujarat-Giants

लक्ष्य का पीछा करने उतरी आरसीबी को शुरुआती दो झटके लगे। मात्र 14 रन के स्कोर पर दो विकेट खोने के बाद एलिस पेरी ने 34 गेंद में 57 रनों की आक्रामक पारी खेली। अंत में रिचा घोष (27 गेंद पर 67) और कनिका अनुजा (13 गेंद पर 30 रन) ने 37 गेंद पर 93 रन की धुआंधार नाबाद साझेदारी कर टीम को जीत दिलाई। दोनों ने गुजरात की सभी गेंदबाजों की जमकर धुलाई की। आरसीबी ने नौ गेंद शेष रहते 18.3 ओवर में मैच अपने नाम कर लिया। रिचा घोष ने सात चौके और चार छक्के लगाए।

गुजरात की तरफ से एशले गार्डनर ने दो विकेट चटकाए। सायली सतघड़े और डीनड्रा डॉटिन को एक-एक विकेट मिले।

Ashleigh Gardner

गुजरात जायंट्स की तरफ से पारी की शुरुआत बेथ मूनी और लौरा वोल्वार्ड्ट ने की। बेथ ने आठ चौकों की मदद से 42 गेंदों पर 56 रनों की पारी खेली। कप्तान गार्डनर ने चौथे नंबर पर 37 गेंदों पर 79 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली। उन्होंने तीन चौके और आठ छक्के जड़े।

Beth Mooney

आरसीबी की तरफ से सबसे ज्यादा दो विकेट रेनुका सिंह ने चटकाए। उन्होंने अपने चार ओवर के कोटे में कुल 25 रन देकर दो बल्लेबाजों को पवेलियन का रास्ता दिखाया। कनिका अनुजा, जॉर्जिया वेयरहैम और प्रेमा रावत को एक-एक सफलता मिली।