AB de Villiers vs Chris Gayle  Image Source: Social Media
Ongoing Series

WCL 2025: रोमांचक मुकाबले में साउथ अफ्रीका ने बॉल-आउट से जीता मैच

साउथ अफ्रीका ने बॉल-आउट से जीता WCL 2025 मैच

Anjali Maikhuri

World Championship of Legends 2025 में मैच वेस्ट इंडीज चैंपियंस और साउथ अफ्रीका चैंपियंस के बीच शनिवार 19 जुलाई को Birmingham के एज्डबेस्टन में खेला गया। यह मुकाबला बहुत ही रोमांचक रहा, क्योंकि आखिरी तक कोई नहीं जान पाया कि कौन जीतेगा। बारिश की वजह से मैच देर से शुरू हुआ और दोनों टीमों को सिर्फ 11-11 ओवर खेलने का मौका मिला।

वेस्ट इंडीज ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए 79 रन बनाए। लेंडल सिमंस ने 28 और चैडविक वॉल्टन ने 27 रन बनाए। साउथ अफ्रीका की तरफ से गेंदबाज़ आरोन फांगिसो ने शानदार गेंदबाज़ी की और दो ओवर में सिर्फ 12 रन देकर दो विकेट लिए।

साउथ अफ्रीका की शुरुआत खराब रही। पहले 13 गेंदों में ही उनके दो अहम खिलाड़ी रिचर्ड लेवी और कप्तान एबी डिविलियर्स आउट हो गए। टीम का स्कोर सिर्फ 8 रन था। शेल्डन कॉटरेल ने दो विकेट लिए और अपनी खास सलामी स्टाइल में जश्न भी मनाया।

इसके बाद सरेल एरवी और जेपी डुमिनी ने टीम को संभाला। दोनों ने तेज़ी से रन बनाए और मैच को फिर से जीवंत कर दिया। आखिरी तीन गेंदों पर साउथ अफ्रीका को सिर्फ दो रन चाहिए थे लेकिन वे पूरे नहीं कर सके। मैच टाई हो गया।

मैच टाई होने के बाद सुपर ओवर नहीं कराया गया, बल्कि बॉल-आउट से नतीजा तय हुआ। साउथ अफ्रीका ने पहले बॉलिंग की लेकिन उनके तीन खिलाड़ी—फांगिसो, मॉरिस और वील्जोएन—तीन बार स्टंप नहीं मार पाए। चौथे नंबर पर आए जे जे स्मट्स ने आखिरकार विकेट लिया और फिर वेन पार्नेल ने भी एकदम सटीक यॉर्कर फेंक कर दूसरा विकेट गिराया।

वेस्ट इंडीज को मुकाबले में बने रहने के लिए दो बार स्टंप मारना था, लेकिन वे एक भी बार सफल नहीं हो पाए। साउथ अफ्रीका ने बॉल-आउट 2-0 से जीत लिया ।

मैच के बाद थोड़ी देर के लिए स्कोर को लेकर भी कन्फ्यूज़न हुआ। वेस्ट इंडीज ने 79 रन बनाए थे, लेकिन साउथ अफ्रीका की बैटिंग के समय टारगेट 80 दिखाया गया। कमेंटेटर आकाश चोपड़ा ने कहा कि शायद एक रन गलती से जोड़ दिया गया, लेकिन इसकी कोई साफ जानकारी नहीं मिली।

फैंस को सबसे ज़्यादा हैरानी तब हुई जब सुपर ओवर की जगह बॉल-आउट कराया गया। कई लोगों को 2007 का इंडिया-पाकिस्तान मुकाबला याद आ गया, जिसमें बॉल-आउट हुआ था। टूर्नामेंट शुरू होने से पहले WCL के मालिक हर्षित तोमर ने भी कहा था कि वे कुछ पुरानी यादें फिर से ताज़ा करना चाहते हैं।