भारतीय टीम इन दिनों ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर है। बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी खेला जा रहा है और भारतीय टीम 1-0 से सीरीज में आगे है। पर्थ में खेले गए पहले मुकाबले में भारत ने शानदार खेल दिखाते हुए मैच को अपने नाम किया। दूसरा मुकाबला एडिलेड में 6 दिसंबर से खेला जाएगा। भारतीय टीम इस समय ऑस्ट्रेलया के प्रधानमंत्री XI के खिलाफ एक प्रैक्टिस मैच खेल रही है। मैच की बात करें तो भारतीय टीम ने टॉस जीत पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया। भारतीय टीम इस मुकाबले में अधिक से अधिक खिलाड़ियों को ट्राय करने की कोशिश की। प्रैक्टिस मैच के पहले दिन का खेल बारिश के कारण नहीं हो सका था। इस प्रैक्टिस मैच में से भारतीय गेंदबाज सिराज की एक वीडियो क्लिप काफी ज्यादा वायरल हो रही है।